EPACK Durable IPO Listing: ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ (EPACK Durable IPO) को शेयर बाजार का फीका रिस्पॉन्स मिला है और ये बीएसई पर 225 रुपये पर लिस्ट हो गया है. लिस्टिंग से ठीक पहले ही ये बीएसई पर 225 रुपये प्रति शेयर पर सेटल हुआ था और एनएसई पर 4 फीसदी डिस्काउंट के साथ ईपैक ड्यूरेबल के शेयर 221 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. आईपीओ में ईपैक ड्यूरेबल के शेयरों का इश्यू प्राइस 230 रुपये पर था.


लिस्टिंग के बाद शेयरों का शुरुआती हाल कैसा है


ईपैक डयूरेबल लिमिटेड के शेयर लिस्टिंग के बाद 224 रुपये प्रति शेयर के हाई पर पहुंचे थे और निचले लेवल पर 211.20 रुपये तक गिरे थे. शेयरों में फिलहाल लाल निशान देखा जा रहा है और ये 10 बजकर 18 मिनट पर 217.55 रुपये प्रति शेयर पर आए थे.


कैसा रहा था ईपैक ड्यूरेबल का सब्सक्रिप्शन


ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ये आईपीओ 16.37 गुना ओवर सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था. ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ में संस्थागत निवेशकों की रिजर्व कैटगरी 25.50 गुना सब्सक्राइब हुई थी. गैर संस्थागत निवेशकों की कैटगरी 28.10 गुना सब्सक्राइब हुई थी. रिटेल निवेशको की कैटगरी 6.29 गुना सब्सक्राइब हुई थी.




आईपीओ के बारे में जरूरी बातें जानें



  1. ईपैक ड्यूरेबल ने आईपीओ के लिए 218-230 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया था. 

  2. ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाए जा रहे थे जिसके तहत प्रमोटर्स और निवेशक 1.04 करोड़ शेयर्स आईपीओ में बेच रहे हैं. 

  3. ईपैक ड्यूरेबल ने आईपीओ खुलने के पहले ही एंकर निवेशकों से 192 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.

  4. कंपनी के आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स एक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज थे. 

  5. केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ की रजिस्ट्रार बनी थी. 


कंपनी के बारे में जानें


ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड के देहरादून और भिवाड़ी में दो मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं और ये कंपनी कमरों के एयर कंडीशनर और छोटे घरेलू उपकरण बनाती है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 72,000 पर ओपन, निफ्टी 21800 के करीब