EPF 2020-21 के लिए जमा ब्याज दर की घोषणा चार मार्च को, मिल सकती है बुरी खबर!
चार मार्च को EPFO के केंद्रीय न्यासी मंडल की श्रीनगर में बैठक है. इस बैठक में 2020-21 के लिये ब्याज दर की घोषणा करने के प्रस्ताव पर फैसला किये जाने की संभावना है.
![EPF 2020-21 के लिए जमा ब्याज दर की घोषणा चार मार्च को, मिल सकती है बुरी खबर! EPF 2020-21 deposit interest rate announcement on March 4, may get bad news EPF 2020-21 के लिए जमा ब्याज दर की घोषणा चार मार्च को, मिल सकती है बुरी खबर!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/17020835/EPFO1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सेवानिवृत्ति कोष प्रबंधन निकाय ईपीएफओ वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर की घोषणा चार मार्च को कर सकता है.
चार मार्च को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय न्यासी मंडल की श्रीनगर में बैठक है. इस बैठक में 2020-21 के लिये ब्याज दर की घोषणा करने के प्रस्ताव पर फैसला किये जाने की संभावना है.
ईपीएफओ के एक न्यासी केई रघुनाथन ने कहा कि उन्हें न्यासियों के केंद्रीय बोर्ड की अगली बैठक श्रीनगर में चार मार्च को होने की सूचना सोमवार को मिली. बैठक का एजेंडा शीघ्र ही भेजा आने वाला है. उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना से संबंधित मेल में 2020-21 के लिये ब्याज दर पर चर्चा का कोई उल्लेख नहीं है.
इस बात की अटकलें हैं कि ईपीएफओ इस वित्त वर्ष (2020-21) के लिये भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटा सकता है, जो 2019-20 के लिये 8.5 प्रतिशत थी.
यह भी पढ़ें:
PPO नंबर खो जाने पर EPFO पेंशनर न हों परेशान, बेहद आसान तरीके से दोबारा ऐसे करें हासिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)