EPFO Bonus: जिन लोगों का ईपीएफ खाता है उन्हें Employee Provident Fund Organisation (EPFO) द्वारा कई प्रकार की बेनेफिट दी जाती है. ईपीएफ पर ब्याज, पेंशन और बीमा की जानकारी ईपीएफ खाताधारकों को होती है लेकिन कई खाताधारकों को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि ईपीएफ खाताधारकों को रिटॉयरमेंट के बाद अतिरिक्त बोनस भी मिलता है.
क्या है पूरी डिटेल्स
ईपीएफ खाताधारकों को रिटॉयरमेंट के बाद 50,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस मिलता है, हालांकि इसे पाने के कुछ शर्तों का पालन करना होता है. जिनका जानना हर प्रॉविडेंट फंड खाताधारकों के लिये जरुरी है. आइए जानते हैं इस अतिरिक्त बोनस को हासिल करने के नियम के बारे में.
क्या है अतिरिक्त बोनस हासिल करने की शर्तें
ये जरुरी है कि एम्पलॉय प्रॉविडेंट फंड ( EPF) खाते में 20 सालों तक पैसा डिपॉजिट किया जाए. ऐसा करने पर Employee Provident Fund Organisation (EPFO) अपने खाताधारकों को loyalty cum life benefit के तहत अतिरिक्त बोनस देता है. जिन खाताधारकों ने 20 सालों तक पीएफ खाते में पैसा डिपॉजिट किया है उन्हें ही ये फायदा मिलता है.
कैसे तय होता है अतिरिक्त बोनस
अतिरिक्त बोनस तय ईपीएफ खाताधारकों को बेसिक सैलेरी के आधार पर तय किया जाता है. जिन पीएफ अकाउंट होल्डर्स की बेसिक सैलेरी 5,000 रुपये है उन्हें अतिरिक्त बोनस के तौर पर 30,000 रुपये दिये जायेंगे. जिन लोगों की बेसिक सैलेरी 5,000 से 10,000 के बीच है उन्हें 40,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाता है. जिन कर्मचारियों का बेसिक सैलेरी 10,000 रुपये से ज्यादा है उन्हें 50,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाता है.
किन खाताधारकों को 20 साल के नियम से छूट हासिल है
वैसे कर्मचारी जो 20 साल पूरे होने से पहले ही विकलांग हो गये हैं उनपर 20 साल की शर्त से छूट हासिल है. ऐसे कर्मचारियों के रिटायरमेंट पर अतिरिक्त बोनस दिया जाता है. हालांकि ऐसे लोगों को अतिरिक्त बोनस उनकी बेसिक सैलेरी के आधार पर ही दी जाती है.
ये भी पढ़ें: