EPF Nomination: PF के नॉमिनी का बदलना है नाम तो EPFO के बताए स्टेप्स को करें फॉलो, मिनटों में होगा काम!
EPFO E-Nomination: अगर आप अपनी पीएफ खाते में ऐड नॉमिनी का नाम बदलना चाहते हैं तो इस काम को बड़ी आसानी से घर बैठे निपटा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके आसान प्रोसेस के बारे में.
EPFO E-Nomination Process: पीएफ नौकरीपेशा व्यक्ति को सोशल सिक्योरिटी देने का काम करती है. हर व्यक्ति की सैलरी का एक छोटा हिस्सा पीएफ खाते (PF Account) में जमा होता है जिसे वह रिटायरमेंट या किसी इमरजेंसी की स्थिति में निकाल सकता है. अगर की पीएफ खाताधारक की मृत्यु रिटायरमेंट से पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति उसके परिवार को पीएफ अकाउंट में जमा राशि और EDLI स्कीम के तहत 7 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस का लाभ मिलता है. ऐसे में ईपीएफओ हमेशा अपने सब्सक्राइबर्स को खाते में ई-नॉमिनेशन पूरा रखने की सलाह देता है.
कई बार लोग नॉमिनेशन (EPFO E-Nomination) तो कर देते हैं, लेकिन बाद में नॉमिनी का नाम बदलना चाहते हैं. ऐसे में आप इस काम को भी आसानी से घर बैठे पूरा कर सकते हैं. इसके साथ ही ईपीएफओ अपने खाताधारकों को जितनी बार चाहें नॉमिनी बदले की सुविधा देता है. अगर आपने अभी तक इस काम को पूरा नहीं किया है तो जल्द से जल्द पूरा कर दें. हम आपको ईपीएफओ खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरा करने के प्रोसेस और इसके फायदे बताने वाले हैं-
नॉमिनी ऐड करने से मिलते हैं यह जबरदस्त फायदे-
- पीएफ खाते में नॉमिनी ऐड (Nominee Add) करने तकी कोई डेडलाइन नहीं है. आप जब चाहें इस काम को पूरा कर सकते हैं.
- इसके साथ ही आप अपनी जरूरत के अनुसार पीएफ नॉमिनी को बदल भी सकते हैं.
- ईपीएफ खाते में नॉमिनी का नाम ऐड होने से पीएफ (PF), पेंशन (Pension) और बीमा (EDLI) जैसी सोशल सिक्योरिटी स्कीम का लाभ मिलने में आसानी होती है.
- अगर किसी भी खाताधारक की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को आसानी से खाते से जुड़े डेथ क्लेम मिल जाते हैं.
इस तरह घर बैठे पूरा करें ई-नॉमिनेशन का काम-
- इस काम के लिए सबसे पहले आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- आगे आपको यहां For Employees का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करें.
- आगे आपको UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- इसके बाद Manage Section पर जाकर ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आगे बढ़ें.
- अब आपसे नॉमिनी के सारे डिटेल्स मांगे जाएंगे, जिसे यहां दर्ज करें. इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Family Details के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Add New Button पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने नॉमिनी के सभी डिटेल्स दिखने लगेंगे.
- आगे Save Nomination पर क्लिक करके e-Sign पर क्लिक करें. इसके बाद आपके आधार से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
- इसके बाद इसे Submit कर दें. आपकी ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-