EPFO Interest Rate: केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दरें निर्धारित करने का मन बना रही है. इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार 24 करोड़ EPF खाताधारकों को खुशखबरी दे सकती है. फिलहाल जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार अगले महीने मार्च में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा की ब्याज दरें निर्धारित कर सकती है. जिसे लेकर हर किसी की नजर इस पर गड़ी हुई हैं.


मिल रही जानकारी के अनुसार केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक अगले महीने होने वाली है. फिलहाल केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT), कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लिए सभी जरूरी फैसले लेने वाला निकाय है. वहीं आगामी बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज दरों पर निर्णय लिया जाना है. फिलहाल यह बैठक गुवाहाटी में होने जा रही है. 


ये है प्रस्ताव


केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान बताया है कि केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक गुवाहाटी में होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर ब्याज दरों को तय किए जाने का प्रस्ताव लिस्टेड किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने आगामी वित्त वर्ष के लिए बीते वित्त वर्ष 2020-21 की तरह 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर को कायम रखे जाने के सवाल पर कहा है कि यह फैसला आमदनी के अनुमान के आधार पर लिया जा सकता है.


अमुमान लगाया जा रहा है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिये ईपीएफ ब्याज दर 8.5 फीसदी ही रहने वाली है. देश में हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों और महंगाई के मद्देनजर ब्याज दर में छेड़छाड़ की गुंजाइश बेहद कम ही लगाई जा रही है. साल 2020-21 के लिये 6 करोड़ ईपीएफ धारकों को 8.5 फीसदी ब्याज देने पर निर्णय हुआ था जो कि खाताधारकों के खाते में ब्याज की रकम को ट्रांसफर किया जा चुका है.


इसे भी पढ़ेंः
ABG Shipyard Fraud Case: एसबीआई ने मामला दर्ज कराने में देरी के आरोपों पर दिया ये जवाब, जानिए क्या कहा है


LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ के लिए SEBI के पास DRHP दाखिल, सरकार बेचेगी 5 फीसदी हिस्सा, सारी जानकारी लें यहां