EPF Passbook Update: नौकरी करने वाले हर व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा पीएफ खाते (PF Account) में जमा होता है. वहीं पीएफ खाते में कितनी राशि है इसका पता लगाने के लिए ईपीएफओ का पासबुक (EPFO Passbook) एक जरूरी दस्तावेज है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) खाते में जमा बैलेंस पर मिले ब्याज की जानकारी भी ईपीएफ पासबुक के जरिए ही होती है. अगर आप खाते से पैसे निकालते हैं तो पासबुक में यह भी जानकारी अपडेट होती है. गौरतलब है कि ईपीएफओ भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) के तहत आता है. इसके खाते के जरिए लोगों को पीएफ खाते में जमा राशि, पेंशन और बीमा योजनाओं का लाभ मिलता है.
EPFO पासबुक को कैसे चेक करें?
ध्यान देने वाली बात ये है कि पीएफ खाते में जैसे ही सरकार ब्याज के पैसे अपडेट करती है, वैसे ही ईपीएफ पासबुक में भी उस जानकारी को अपडेट कर दिया जाता है. इस पासबुक ईपीएफओ मेंबर्स वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं. इस पासबुक देखने के लिए आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) और पासवर्ड (EPFO Password) की जरूरत पड़ेगी. इन दोनों डिटेल्स को फिल करने के बाद आप इस पासबुक देख सकते हैं.
ईपीएफओ पासबुक में ब्याज नहीं अपडेट होने पर क्या होगा नुकसान?
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ईपीएफओ ने खाताधारकों की परेशानी को दूर किया है. ईपीएफओ ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि पासबुक में ब्याज अपडेट करना एक एंट्री प्रोसेस है. ईपीएफओ ने कहा है कि पासबुक में ब्याज चाहे जिस भी तारीख में अपडेट हो इसका कोई वित्तीय प्रभाव खाताधारक पर नहीं होगा. ऐसे में जब वित्त वर्ष खत्म हो जाता है उसके बाद सरकार खाते में ब्याज के पैसे जोड़ देती है. इसके साथ ही अगर ब्याज दर देने किसी तरह की देरी भी होती है तो भी इस ब्याज को उस दिन से ही कैलकुलेट किया जाएगा जब से सरकार ने इसे देने का ऐलान किया है. ऐसे में मेंबर्स को किसी तरह का वित्तीय नुकसान नहीं होगा. ऐसे में उन्हें पासबुक अपडेट होने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें-