EPF Portal Glitch: ईपीएफ खाताधारकों को ई-नॉमिनेशन करने में आ रही दिक्कत, ट्विटर पर बता रहे अपनी परेशानी
EPF Portal Glitch: ईपीएफ खाताधारकों को ईपीएफओ के मेंबर पोर्टल पर ई-नॉमिनेशन ( E-Nomination ) करने में भारी दिक्कत आ रही है.

EPF Account E-Nomination Update: ईपीएफओ ( Employee Provident Fund Orgnaisation ) ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए ई-नॉमिनी बनाने की तारीख को 31 दिसंबर 2021 के बाद एक्सटेंड कर दिया. आखिरी तारीख तय नहीं हुआ है लेकिन ईपीएफओ ने सब्सक्राइबर्स को सुझाव दिया है कि वे ई-नॉमिनेशन ( E-Nomination ) जरुर करें.
ई-नॉमिनेशन में खाताधारकों को परेशानी
लेकिन ईपीएफ खाताधारकों को ईपीएफओ के मेंबर पोर्टल पर ई-नॉमिनेशन ( E-Nomination ) करने में भारी दिक्कत आ रही है. ईपीएफओ ने ट्वीट कर ईपीएफ खाताधारकों से नॉमिनेशन की अपील की तो ईपीएफ खाताधारक ट्वीट कर ईपीएफ से शिकायतें करने लगे. कई खाताधारकों ने कहा कि वे कई बार ई-नॉमिनेशन की कोशिशें कर चुके हैं लेकिन ये हो नहीं पा रहा. खासतौर से e-sign के प्रोसेस को पूरा करने में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
#EPF Members can file new nomination to change existing EPF/#EPS nomination.
— EPFO (@socialepfo) January 21, 2022
ईपीएफ सदस्य मौजूदा ईपीएफ/ईपीएस नामांकन को बदलने के लिए नया नामांकन दाखिल कर सकते हैं।#EPFO #Services #Pension #ईपीएप #पीएफ #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/e2hdC9Jjgc
#EPF Members are still unable to file nomination or to change existing EPF/#EPS nomination because of server down issue. Please improve your portal so we can file nomination easily & speedily. Waiting for ...#EPFO #Services #Pension #ईपीएप #पीएफ #AmritMahotsav @AmritMahotsav https://t.co/AEk0kdFOrD
— सुमेर सिंह राठौड़ 🐦 (@Sumer_Ji) January 24, 2022
Your Server is not Responding from last month, not able to verify the E-sign.
— Parvesh (@parvbunty) January 21, 2022
You are not able to manage your own Server how would you manage our Funds?
खाताधारकों ने ट्वीट कर शिकायत की तो ईपीएफओ ने ट्विटर पर लोगों को भरोसा दिया कि इसका समाधान निकालने के लिए आईटी डेस्क से कहा गया है.
Thanks for sharing/updating us. We are taking the matter with the concerned IT Desk to check the same.
— EPFO (@socialepfo) January 25, 2022
ईपीएफओ ने खाताधारकों को ई-नॉमिनेशन में आ रही दिक्कतों के बाद से ही नॉमिनी बनाने की तारीखों को एक्सटेंड किया था. लेकिन ईपीएफ खाताधारकों की परेशानी ये है कि ई-नॉमिनेशन करने में उन्हें अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
