EPFO Update: ईपीएफ खाताधारक जोड़ सकेंगे नॉमिनी का नाम, ई-नॉमिनेशन की समय सीमा को किया गया एक्सटेंड
EPFO E-Nomination Update: ईपीएफ खाताधारक ऑनलाईन जाकर किसी को अपना नॉमिनी बना सकते हैं. ईपीएफओ ने ई-नॉमिनेशन की समय सीमा को एक्सटेंड कर दिया है.
EPF Account E-Nomination Update: ईपीएफओ ( Employee Provident Fund Orgnaisation ) ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है अब खाताधारक ऑनलाईन जाकर किसी को अपना नॉमिनी बना सकते हैं. हालांकि ईपीएफओ ने सब्सक्राइबर्स को सुझाव दिया है कि वे ई-नॉमिनेशन ( E-Nomination ) जरुर करें.
जोड़ सकेंगे नॉमिनी का नाम
ईपीएफओ ने एक ट्वीट कर कहा है कि ईपीएफ ( EPF ) खाताधारक किसी को अपना नॉमिनी बना सकते हैं. ईपीएफओ के मुताबिक ई-नॉमिनेशन ऑनलाइन फाइल करना बेहद जरुरी है, इससे खाताधारक के मृत्यु के बाद प्रॉविडेंट फंड ( Provident Fund), पेंशन ( Employee Pension Scheme) और बीमा ( EDLI) का फायदा मिलने में आसानी होगी साथ ही नॉमिनी आनलाईन क्लेम में दाखिल कर सकेंगे. साथ ही मेंबर्स को पेंशन क्लेम के सेटलमेंट करने में आसानी होगी.
Empower your family, file enomination. #EPFO pic.twitter.com/sY8EjuDjSs
— EPFO (@socialepfo) December 29, 2021
पोर्टल नहीं कर रहा था काम
दरअसल कई यूजर्स लगातार ये शिकायत कर रहे थे ईपीएफओ का वेबसाइट काम नहीं कर रहा और इसलिए वे अपने ईपीएफ खाते में नॉमिनी का नाम नहीं जोड़ पा रहे हैं. इसी वजह से एम्पलॉय प्राविडेंट फंड आर्गनाईजेशन ने ई-नॉमिनेशन की तारीख को एक्सटेंड कर दिया है. 31 दिसंबर 2021 के बाद भी ईपीएफ खाताधारक ई-नॉमिनेशन कर तो सकेंगे, हालांकि ईपीएफओ ने ये नहीं बताया कि इसकी समय सीमा कब खत्म होगी.
ये भी पढ़ें: