EPF Account Deactivate: हर सैलरी पाने वाले व्यक्ति के वेतन का एक हिस्सा पीएफ खाते (PF Account) में जमा होता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) सभी खाताधारकों को रिटायरमेंट के बाद जाम पैसों को अकाउंट होल्डर्स (PF Account Holders) को वापस कर देता है. हर नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी के बेसिक का 12 प्रतिशत हिस्सा पीएफ खाते (PF Account) में जमा होता है. साथ ही कंपनी बाकी का बचा 12 प्रतिशत का हिस्सा पीएफ खाते में जमा करती है. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद लोगों के पास पीएफ का अच्छा खासा पैसा जमा हो जाता है. इस कारण बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है.
लेकिन, कई बार कर्मचारियों की छोटी गलती के कारण पीएफ खाता बंद हो जाता है. इस कारण बाद में उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आप यह जान से की आपने भी तो ऐसी कोई गलती नहीं की है जिस कारण बाद में आपका पीएफ खाता बंद हो जाएं. तो चलिए जानते हैं पीएफ खाता बंद होने के कारण और उसे दोबारा एक्टिवेट (Process to Activate PF Account) करने के तरीके के बारे में-
इस कारण खाता हो सकता इनएक्टिव
कई बार लोग नौकरी बदलने के बाद अपने पीएफ खाते को नई कंपनी में नहीं ट्रांसफर करते हैं और जब परानी कंपनी बंद हो जाएं तो ऐसी स्थिति में पीएम खाता बंद हो सकता है. पीएफ खाते में 36 महीने तक किसी तरह का ट्रांजैक्शन न होने पर आपके खाते को डीएक्टिवेट किया जा सकता है. EPFO ऐसे खातों को Inoperative कैटेगरी में डाल देता है यानी इस खाते में किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा देश छोड़कर विदेश बस जाने की स्थिति में आपके खाते को डीएक्टिवेट (Deactivate) किया जा सकता है. इसके साथ ही रिटायरमेंट (Retirement) के बाद सारा फंड निकाल लेने की स्थिति में या पीएफ खाते को न क्लेम करने की स्थिति में 7 साल बाद खाते में जमा पैसे को Senior Citizens’ Welfare Fund में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
पीएफ खाते को दोबारा एक्टिवेट करने का तरीका-
बता दें कि आपका किसी भी कारण से खाता डीएक्टिवेट कर दिया गया है तो EPFO को एप्लीकेशन देकर आप खाते को दोबारा चालू करा सकते हैं. इसे चालू करने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. इसमें आधार (Aadhaar Card), पैन (PAN Number), पासपोर्ट (Passport), राशन कार्ड (Ration Card), आइडेंटिटी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि आईडी प्रूफ शामिल हैं. इन डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद आपके खाते को दोबारा चालू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Ticket Booking: फटाफट रेल टिकट बुक करने के लिए यूज करें IRCTC iPay ऐप, जानें बुकिंग का आसान प्रोसेस