EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेंबर्स को ये जानकारी दी है कि वो घर बैठे-बैठे ऑनलाइन (Online) ही अपना प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें ज्यादा कार्रवाई नहीं करनी होगी. अक्सर नौकरी बदलने के बाद पीएफ खाते (Provident Fund) को ट्रांसफर कराने की जरूरत पड़ती है और एंप्लॉयर अगर ये काम समय पर पूरा नहीं करा पा रहा है तो आप खुद इसे कर सकते हैं. यहां जानिए इसका स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस.
ट्विटर पर वीडियो किया साझा
हाल ही में एक वीडियो के जरिए ईपीएफओ ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की है और 6 सिंपल स्टेप्स बताए हैं जिनकी मदद से आप अपना पीएफ खाता ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं. आप भी जानें इन्हें
EPFO के मेंबर पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर लॉगिन करें.
इस पोर्टल पर UAN (Unified Account Number) और पासवर्ड के जरिए मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करें.
इसके बाद Online Service पर जाकर वन मेंबर वन अकाउंट पर क्लिक करें और ट्रांसफर रिक्वेस्ट को क्लिक करें.
मौजूदा एम्प्लॉयमेंट के लिए पीएफ अकाउंट और व्यक्तिगत जानकारी का वेरिफिकेशन करना जरूरी है.
Get Details पर क्लिक करने के बाद पुराने एम्प्लॉयमेंट की डिटेल्ड इंफॉर्मेशन आपके सामने खुल जाएगी.
अब प्रीवियस एंप्लॉयर या करेंट एंप्लॉयर में से किसी एक को चुनना होगा और यहां पर आपको फॉर्म अटेस्ट करना होगा.
इसके बाद UAN में आपने जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिया हुआ है उस पर OTP हासिल करने के लिए 'Get OTP' पर क्लिक करें.
जहां OTP मांगा गया है वहां दर्ज करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
आपने फॉर्म में जिस एम्प्लॉयर का चुनाव किया है, उसके द्वारा अटेस्ट होने के बाद EPFO आपके EPF अकाउंट को ऑनलाइन ट्रांसफर कर देगा.
एक बार अकाउंट ट्रांसफर होने के बाद आपका नया नियोक्ता या एंप्लॉयर आपके उसी EPF अकाउंट में प्रोविडेंट फंड की राशि डाल सकेंगे और इसको भी आप ईपीएएफओ के मेंबर पोर्टल पर चेक कर सकते हैं.