EPFO: एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ने अपने कर्मचारियों को एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) के फायदे लेने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करने और इसे आधार के साथ लिंक करने के लिए 15 जनवरी 2025 तक का समय दिया था और आज इसकी आखिरी तारीख है. अगर आपने अभी तक ये काम नहीं किया है तो इसे आज ही पूरा कर लीजिए. 


कर्मचारियों के फायदे के लिए जरूरी है आधार लिंकिंग और UAN एक्टिवेशन


इस काम के लिए ईपीएफओ ने बार-बार लास्ट डेट बढ़ाई है, पहले इसके लिए 30 नवंबर 2024, फिर 15 दिसंबर 2024 तक का समय दिया था. इसके बाद इस कार्य के लिए ईपीएफओ ने अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक का समय तय कर दिया था, लिहाजा जिन कर्मचारियों को एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के बेनेफिट्स लेने हैं, उन्हें इस काम को आज हर हाल में पूरा करना होगा. ज्यादातर पुराने कर्मचारियों ने ये काम पहले ही कर लिया होगा, ये लास्ट डेट खास तौर पर नए कर्मचारियों के लिए खास है अगर उन्होंने आज तक इस काम को पूरा नहीं कर लिया होगा. 


एक्टिवेट करने से पहले जानें क्या है ये UAN


यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक अहम 12 अंकों की संख्या वाला खाता नंबर होता है जो प्रोविडेंट फंड खातों को प्रबंधित करता है. ये एक सिंगल प्लेटफॉर्म की तरह फंड को एक्सेस और ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल होता है जिसके जरिए एंप्लाई अपने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं. जो कर्मचारी ईपीएफओ की एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेटिव (ELI) स्कीम के सारे फायदे लेना चाहते हैं, उनके लिए यूएएन एक्टिवेशन मेंडेटरी है. 


यूएएन एक्टिवेट करने का स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस


अपना यूएएन एक्टिवेट करना एक सरल ऑनलाइन प्रोसेस है.


www.epfindia.gov.in पर जाएं और 'ऑर सर्विसेज' के अंतर्गत 'फॉर एंप्लॉइज' सेक्शन पर जाएं.


'मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विसेज' पर क्लिक करें और 'एक्टिवेट योर यूएएन' चुनें.


अपनी डिटेल्स दर्ज करें, जैसे कि यूएएन, नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर, और कैप्चा पूरा करें.


अपना यूएएन एक्टिवेट करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी का इस्तेमाल करें.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोने में फिर उछाल-चांदी का भाव सस्ता, जानें आपके शहर के गोल्ड-सिल्वर रेट