EPFO  Data of Febuary: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) में हर नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा जमा होता है. फरवरी में ईपीएफओ (EPFO) से जुड़ने वाले नए सदस्यों की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक ईपीएफओ में फरवरी के महीने में कुल 13.96 सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. इसमें में से 7.38 लाख लोग पहली बार इसका हिस्सा बने हैं. ऐसे में वित्त वर्ष 2023 में ईपीएफओ की पहली बार जुड़े सब्सक्राइबर्स की संख्या में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. ईपीएफओ के जारी किए गए आंकड़ों से यह साफ पता चल रहा है कि फरवरी, 2023 में अर्थव्यवस्था में सुस्ती के कारण हायरिंग की प्रक्रिया को कम कर दिया गया है.


नए सब्‍सक्राइबर्स में आई 10 फीसदी की कमी


ईपीएफओ के डाटा के मुताबिक फरवरी के महीने में 7.38 लाख लोग पहली बार ईपीएफओ से जुड़े हैं. वहीं जनवरी में यह आंकड़ा 8.19 लाख के करीब था. ऐसे में ईपीएफओ से पहली बार जुड़ने वाले लोगों की संख्या में पिछले महीने के मुकाबले 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले मई 2021 के बाद ईपीएफओ में शामिल होने वाले सब्सक्राइबर्स की यह सबसे कम संख्या है. उस समय केवल 6.49 लाख नए लोग ईपीएफओ से जुड़े थे. गौरतलब है कि इस डाटा से यह पता चलता है कि देश के फॉर्मल सेक्टर में कुल कितने नई नौकरी पैदा हुई है.


18 से 21 साल के सदस्यों


श्रम मंत्रालय (Labour Ministry)  द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक ईपीएफओ में पहली बार जुड़ने वाले लोगों में से कुल 2.17 लाख लोग 18 से 21 वर्ष की आयु के हैं. वहीं इसमें 1.91 लाख लोग 22 से 25 साल के उम्र के बीच में हैं जो पहली बार ईपीएफओ से जुड़े हैं. ऐसे में 18 से 25 साल की आयु के बीच के लोगों की संख्या 55.37 फीसदी है. ऐसे में युवाओं को बड़ी संख्या में फरवरी में संगठित क्षेत्र में नौकरी मिली है.


10.15 लाख लोग दोबारा जुडे़ ईपीएफओ से


वहीं फरवरी में ईपीएफओ से दोबारा जुड़ने वाले लोगों की संख्या में बढ़त दर्ज की गई है. नौकरी बदलने के बाद कुल 10.15 लाख लोग दोबारा ईपीएफओ से जुड़ गए हैं. ऐसे में पिछले साल के मुकाबले दोबारा ईपीएफओ से जुड़ने वालों की संख्या में 8.59 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है.


कितनी हुई महिला कर्मचारियों की संख्या


गौरतलब है कि फरवरी में देश में महिला कर्मचारियों की संख्या में पिछले 4 महीने में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. फरवरी में कुल 2.7 लाख महिला कर्मचारी ईपीएफओ से जुड़ी हैं. ऐसे में कुल नए ईपीएफओ मेंबर में से इनकी संख्या 19.93 फीसदी रही है. इसमें से कुल 1.89 महिलाएं पहली बार ईपीएफओ से जुड़ी है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच इन जगहों पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें डिटेल