EPFO Payroll Data: एम्पलॉय प्राविडेंट फंड (EPFO) ने प्रॉविजनल पेरोल डाटा जारी किया है. इन आंकड़ों के मुताबिक ईपीएफओ ने अक्टूबर 2021 महीने में 12.73 लाख कुल सब्सक्राइबर जोड़े हैं. बीते साल के अक्टूबर महीने के मुकाबले इस अक्टूबर में 10.22 फीसदी ज्यादा नए सब्सक्राइबर बनाये गये हैं. पिछले साल अक्टूबर में ईपीएफओ ने 11.55 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े थे.  


इस अक्टूबर में जिन 12.73 लाख कुल सब्सक्राइबर जोड़े गए उसमें ईपीएफ और एनपी एक्ट 1952 के तहत पहली बार 7.57 लाख नए सदस्य जोड़ गए हैं. वहीं 5.16 लाख ऐसे सब्सक्राइबर हैं जो ईपीएफ छोड़कर दोबारा शामिल हुये हैं. इन लोगों ने पुराने पीएफ खाते में जमा रकम को निकालने की बजाये मौजूदा रकम में नए ईपीएफ खाते में ट्रांस्फर किया है  


उम्र के हिसाब से Payroll data को देखें तो अक्टूबर महीने में 22 से 25 साल के उम्र के सबसे ज्यादा 3.37 लाख  लोगोम ने रजिस्टर कराया है. 18 से 21 साल के उम्र के रजिस्टर कराने वालों की संख्या 2.50 लाख है. इस रजिस्ट्रेशन में 46.12 फीसदी सब्सक्राइबर 18 से 25 साल के उम्र के हैं.  इस उम्र के लोग जॉब मार्केट में पहली बार कदम रखते हैं. 


राज्यवार पेरोल डाटा पर नजर डालें तो महाराष्ट्र हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु और कर्माटक में सबसे ज्यादा 7.22 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं जो कि कुल नेट पेरोल का 60.64 फीसदी है.  वहीं 2.69 लाख महिला सब्सक्राइबर है जो कि कुल 21.14 फीसदी है.