EPFO Payroll Data: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ने नवंबर 2024 का पेरोल डेटा घोषित कर दिया है. इसके तहत बताया गया है कि नवंबर 2024 में ईपीएफओ ने अपने साथ कुल 14.63 लाख मेंबर्स जोड़े हैं. ये नवंबर में इससे पिछले महीने यानी अक्टूबर 2024 के मुकाबले शुद्ध मेंबर्स की संख्या में 9.07 परसेंट की बढ़त दिखा रहा है.
इसके अलावा एक साल पहले यानी नवंबर 2023 के पेरोल डेटा के मुकाबले देखा जाए तो ये 4.88 परसेंट की बढ़त के तौर पर सामने आया है. इसके जरिए कहा जा सकता है कि देश में रोजगार के मौकों में इजाफा देखा जा रहा है और कर्मचारियों के बीच ईपीएफओ से जुड़ने के जरिए मिलने वालों लाभों को लेकर जागरुकता बढ़ी है.
नवंबर पेरोल डेटा के मुताबिक खास-खास बातें क्या हैं-
नए सदस्यों की संख्या बढ़ी
ईपीएफओ ने नवंबर 2024 में अपने साथ 8.74 लाख सदस्यों को जोड़ा है और अगर नए सदस्यों को जोड़ने के बीच तुलना की जाए तो ये अक्टूबर 2024 के मुकाबले 16.58 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. वहीं साल दर साल आधार पर तुलना करें तो ये संख्या नवंबर 2023 के मुकाबले नवंबर 2024 में 18.80 परसेंट का इजाफा दिख रहा है.
18-25 साल के बीच के आयु वर्ग की संख्या में ज्यादा इजाफा
ईपीएफओ का डेटा ये बता रहा है कि इसके साथ जुड़ने वालों मेंबर्स की संख्या में 18 से 25 साल आयु वर्ग के सदस्यों की संख्या खासतौर पर ज्यादा रही है. नवंबर 2024 में ईपीएफओ के साथ जुड़ने वाले सदस्यों में से 54.97 परसेंट हिस्सा इन्हीं 18-25 आयु वर्ग के सदस्यों का रहा है जो दिखाता है कि इनका नए सदस्यों की संख्या में प्रभुत्व है. 18-25 साल वाले मेंबर्स के जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या में अक्टूबर 2024 के मुकाबले 9.56 परसेंट का इजाफा दर्ज किया गया है. इसके अलावा एक साल पहले जुड़ने वाले सदस्यों के मुकाबले नवंबर 2024 में ये आंकड़ा 13.99 परसेंट ज्यादा रहा है.
दोबारा जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या
पेरोल डेटा इस आंकड़े की गवाही दे रहा है कि करीब 14.39 लाख सदस्यों ने ईपीएफओ का साथ छोड़ा था और इसके बाद ईपीएफओ के साथ दोबारा जुड़ गए. ये आंकड़ा अक्टूबर 2024 के मुकाबले 11.47 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. साथ ही ये सालाना आधार पर 34.75 फीसदी की बढ़त का भी इशारा कर रहा है.
ईपीएफओ पेरोल डेटा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी
जेंडर के आधार पर पेरोल डेटा का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि जिन नए सदस्यों ने नवंबर 2024 में ईपीएफओ को जॉइन किया उनमें से 2.40 लाख महिलाएं हैं. अगर इसके इससे पिछल महीने यानी अक्टूबर 2024 के डेटा से तुलना की जाए तो ये 14.94 परसेंट का इजाफा दिखा रहा है. इसके अलावा ये साल दर साल आधार पर 23.62 फीसदी की बढ़त साल दर साल आधार पर है.
ईपीएफओ पेरोल डेटा में राज्यवार योगदान
राज्यवार योगदान की बात करें तो ईपीएफओ डेटा में शीर्ष पांच राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का कुल योगदान 59.42 परसेंट का रहा है. इन 5 राज्यों-यूटी का योगदान कुल मेंबर्स की संख्या में 8.69 लाख मेंबर्स का रहा है. वहीं सभी राज्यों में से सबसे ज्यादा मेंबर्स जोड़ने के मामले में महाराष्ट्र आगे रहा है. नवंबर 2024 के दौरान कुल मेंबर्स में से 20.86 परसेंट सदस्य ईपीएफओ के साथ महाराष्ट्र से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोने की मांग बढ़ने से बेतहाशा चढ़े भाव, चांदी की चमक भी बढ़ी-जानें आपके शहर का रेट