Employment in October 2023: रोजगार के मोर्चे पर एक जरूरी खबर आई है. देश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी अक्टूबर के आंकड़ों के अनुसार 7.72 लाख नए मेंबर्स इस महीने ईपीएफओ से जुड़े हैं. वहीं नेट मेंबर्स की संख्या ईपीएफओ में 15.29 लाख रही है. रोजगार के लिहाज से आंकड़े निराशाजनक रहे हैं, क्योंकि सितंबर 2023 की तुलना में नए ईपीएफओ से जुड़ने वाले मेंबर्स की संख्या में महीने के आधार पर 16.7 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले स्थिति बेहतर है. अक्टूबर 2022 की तुलना में नए ईपीएफओ मेंबर्स की संख्या में 6.07 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. नए जुड़े मेंबर्स में से 58.60 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है. ऐसे में नई नौकरियां पाने वाले अधिकतर युवा हैं.
इससे पहले साल 2023 के फरवरी और मार्च में नए ईपीएफओ मेंबर की संख्या 80,000 से नीचे रही थी. ईपीएफओ के इस डेटा से पता चलता है कि देश में संगठित क्षेत्र में कितनी नौकरियों का सृजन हुआ है.
अक्टूबर में जुड़े इतने मेंबर्स
बुधवार को ईपीएफओ के आंकड़े जारी करते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अक्टूबर 2023 में कुल 15.30 लाख कुल नेट सदस्य जोड़े गए हैं. वहीं पिछले साल की तुलना में कुल मेंबर्स की संख्या में 18.22 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं ईपीएफओ डेटा से ये भी पता चला है कि कुल 11.1 लाख लोगों ने इस दौरान नौकरियां बदली हैं. श्रम मंत्रालय के डेटा से यह भी जानकारी मिली है कि पिछले चार महीने से देश में नौकरियों छोड़ने वालों की संख्या कम हुई है और अक्टूबर 2023 में ईपीएफओ छोड़ने वाले मेंबर्स सबसे कम हुए हैं.
इन क्षेत्रों में बढ़ें रोजगार के अवसर
ईपीएफओ के अक्टूबर 2023 के डेटा के अनुसार, कई सेक्टर में इस महीने रोजगार के अवसर बढ़े हैं. इनमें होटल और टूरिज्म सेक्टर, इंश्योरेंस सेक्टर, मैन पावर सप्लाई, एक्सपर्ट सर्विस आदि के क्षेत्र में महीने के आधार पर मेंबर्स की संख्या में बढ़त दर्ज की गई है. महिलाओं की भागीदारी पिछले साल के मुकाबले इस साल 15 फीसदी तक बढ़ गई है. इस साल कुल 3.03 महिलाएं ईपीएफओ से जुड़ी हैं.
ये भी पढ़ें-