(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
EPFO: ईपीएफओ से जुड़े 19 लाख से ज्यादा सदस्य, तेजी से बढ़ रहीं नौकरियां, युवाओं को मिले ज्यादा मौके
Employees Provident Fund Organisation: ईपीएफओ डेटा के अनुसार, नए सदस्यों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. साथ ही बड़ी संख्या में पहली बार नौकरी करने वालों को भी जगह मिली है.
Employees Provident Fund Organisation: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मंगलवार को डेटा जारी करते हुए बताया कि जून, 2024 के दौरान 19.29 लाख मेंबर उसके साथ जुड़े हैं. इनमें से 10.25 लाख नए मेंबर हैं. सालाना आधार पर जून, 2023 के मुकाबले ईपीएफओ मेंबर के आंकड़ों में 7.86 फीसदी का उछाल आया है. ईपीएफओ ने बताया कि रोजगार के अवसरों में उछाल, कर्मचारी बेनिफिट के लाभ और ईपीएफओ की योजनाओं के बारे में जागरूकता के चलते यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
18-25 साल के युवाओं को मिल रहीं सबसे ज्यादा नौकरियां
ईपीएफओ डेटा बताता है कि जून, 2024 के दौरान लगभग 10.25 लाख नए मेंबर एनरोल हुए हैं. मई, 2024 के मुकाबले नए सदस्यों की संख्या 4.08 फीसदी बढ़ी है. साथ ही जून, 2023 के मुकाबले इसमें 1.05 फीसदी की वृद्धि हुई है. नए मेंबर्स में 18-25 आयु वर्ग के सदस्यों की संख्या कुल सदस्यों का 59.14 फीसदी है. इससे पता चल रहा है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार मिल रहा है. इनमें बड़ी संख्या में पहली नौकरी करने वाले युवा भी शामिल हैं.
14.15 लाख मेंबर नौकरी बदलने के बाद ईपीएफओ से दोबारा जुड़े
पेरोल डेटा से पता चल रहा है कि लगभग 14.15 लाख मेंबर ईपीएफओ से बाहर गए और फिर से शामिल हो गए. यह आंकड़ा जून, 2023 की तुलना में सालाना 11.79 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदली और ईपीएफओ के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों में फिर से शामिल हो गए. इन्होंने रकम निकालने के बजाय अकाउंट ट्रांसफर किया है. इससे उनकी सोशल सिक्योरिटी बनी रही.
नए सदस्यों में से लगभग 2.98 लाख महिला मेंबर
ईपीएफओ के अनुसार, नए सदस्यों में से लगभग 2.98 लाख महिला मेंबर हैं. यह आंकड़ा जून, 2023 की तुलना में 5.88 फीसदी बढ़ा है. जून, 2024 में कुल 4.28 लाख महिला मेंबर जुड़े हैं. यह आंकड़ा भी जून, 2023 की तुलना में 8.91 फीसदी ऊपर गया है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और हरियाणा में सबसे ज्यादा मेंबर जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें