EPFO Investment: संगठित क्षेत्र के एम्पलॉयज के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम चलाने वाली एम्पलॉयज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (Employees Provident Fund Organization) अपने सब्सक्राइबर्स को डेट इस्ट्रूमेंट्स में निवेश और स्टॉक मार्केट में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Exchange Traded Funds) में निवेश से हासिल होने वाले रिटर्न के आधार पर सालाना ईपीएफ रेट तय करती है. पर क्या ईपीएफओ सीधे तौर पर भी शेयर बाजार में पैसा लगाती है? ऐसे कौन-कौन से ब्लूचिप शेयर्स (Blue-Chip Shares) हैं जो ईपीएफओ के पोर्टफोलियो में शामिल है? जाहिर है शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर निवेशक ये जानने को उत्सुक होंगे कि ईपीएफओ के पोर्टफोलियो में किसी ब्लूचिप कंपनी के शेयर्स मौजूद हैं. संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में सरकार से ये सवाल पूछा गया. और सरकार ने जो जवाब दिया है से सुनकर हैरान हो जायेंगे आप!
सरकार से संसद में सवाल
लोकसभा (Loksabha) में श्रम ओर रोजगार मंत्रालय जिसके अधीन ईपीएफओ आता है उससे ये सवाल पूछा गया कि क्या ईपीएफओ ने डेट इंस्ट्रूमेंट्स (Debt Instruments) और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में भारी भरकम रकम निवेश किया हुआ है? ईपीएफओ ने शेयर बाजार और उससे जुड़े प्रोडेक्ट्स में पिछले सात वर्षों में हर साल और मौजूद वर्ष में कितना निवेश किया है? साथ ही सवाल किया गया कि ब्लूचिप कंपनियों के शेयर्स में पिछले पांच वर्षों में कितना ईपीएफ रकम निवेश किया गया है?
ETF में 2.35 लाख करोड़ का निवेश
इस सवाल का जवाब देते हुए श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करांदलाजे (Shobha Karandlaje) ने बताया, वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने जो पैटर्न ऑफ इंवेस्टमेंट 2 मार्च 2015 को नोटिफाई किया है उसी के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज, ईपीएफ की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत ईपीएफओ निवेश करती है. ईपीएफओ ने डेट इंस्ट्रूमेंट्स और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स दोनों ही में निवेश किया हुआ है. ईटीएफ में निवेश की शुरुआत अगस्त 2015 से हुई थी. ईपीएफओ ने डेट इंस्ट्रूमेंट्स में 22,40,922.30 करोड़ रुपये निवेश किया हुआ है. इसमें वो रकम भी शामिल है जिसे पब्लिक अकाउंट्स ऑफ इंडिया ( Public Account of India) में रखा गया है. ईपीएफओ ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में 2,34,921.49 करोड़ रुपये निवेश किया हुआ है.
किस ब्लूचिप कंपनी के शेयर्स हैं ईपीएफओ के पास?
ब्लूचिप कंपनियों के शेयर्स में पिछले पांच वर्षों में ईपीएफ रकम के निवेश और पिछले सात सालों में शेयर मार्केट में निवेश से जुड़े सवाल पर श्रम-रोजगार राज्यमंत्री ने कहा, ईपीएफओ ने इक्विटी मार्केट (Equity Market) के किसी भी लिस्टेड और अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर्स में सीधे तौर पर निवेश नहीं किया हुआ है. यानी ईपीएफओ के पोर्टफोलियो में कोई भी ब्लूचिप शेयर्स नहीं है.
शोभा करांदलाजे ने बताया कि ईपीएफओ इक्विटी मार्केट में सीधे तौर पर किसी भी स्टॉक्स में निवेश नहीं करती है. ईपीएफओ बीएसई-सेंसेक्स (BSE-Sensex) और एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty-50) इंडेक्सों पर आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स के जरिए शेयर बाजार में पैसा लगाती है. ईपीएफओ ने भारत 22 (Bharat 22 ETF) और सीपीएसई इंडेक्सों (CPSE Indices) में भी निवेश किया हुआ है. उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के अक्टूबर महीने तक ईपीएफओ ने ईटीएफ में 34,207.93 करोड़ रुपये निवेश किया है.
ईपीएफओ हर साल देती है ईपीएफ पर ब्याज!
एम्पलॉयज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन, प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) में कर्मचारियों के जमा गाढ़ी कमाई पर सालाना ब्याज देती है. ईपीएफओ की ओर से मैनेज किए जाने वाले अलग-अलग फंड्स में 31 मार्च 2024 तक 24.75 लाख करोड़ रुपये का कॉरपस जमा था. वित्त वर्ष 2023-24 में 8.25 फीसदी ईपीएफ रेट (EPF Rate) घोषित किया था. मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ईपीएफ रेट का घोषित किया जाना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें
FIIs Investment : विदेशी निवेशकों का यू टर्न, भारतीय शेयर बाजार में लगा रहे बोरी भरकर पैसा