EPFO: पीएफ खाते का करना चाहते हैं बैलेंस चेक, इस नंबर पर करें कॉल! मिलेगी सारी जानकारी
Balance Check: अगर आपके पास घर में इंटरनेट कनेक्शन नहीं हैं तो आप घर बैठे पीएफ खाता चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से मिस्ड कॉल देनी होगी.
EPFO Balance Check: हर नौकरी करने वाले व्यक्ति के सैलरी की गाढ़ी कमाई का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाते में जमा होता है. ईपीएफओ (EPFO) खाते में कितने पैसे जमा हुए हैं और संस्थान का कितना योगदान है इन सभी चीजों का पता पीएफ खाते से चलता है.
अगर आप अपने पीएफ खाते (PF Account) में जमा राशि को चेक करना चाहते हैं तो आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के ऑफिस के चक्कर लगाने (EPFO Office) की जरूरत नहीं हैं. आप धर बैठ कर बिना इंटरनेट सेवा (Internet) के भी पीएफ खाते में जमा राशि को चेक कर सकते हैं.
मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस करें चेक
अगर आपके पास घर में इंटरनेट कनेक्शन नहीं हैं तो आप घर बैठे पीएफ खाता चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके लिए आपको EPFO ने द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 011-22901406 मिस्ड कॉल (Missed Call) करना होगा. इसके बाद कुछ मिनटों में ही आपको मैसेज के जरिए पीएफ खाते में जमा पैसों की जानकारी मिल जाएगी.
रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें और पाएं अपने #पीएफ बैलेंस की जानकारी। #EPFO #EPF #SocialSecurity #Services #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/REzw1DOsxm
— EPFO (@socialepfo) May 17, 2022
मैसेज के जरिए पता करें पीएफ राशि
अगर पीएफ खाते में जमा रकम का पता लगाने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भी भेज सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स से 7738299899 पर एक SMS भेजना होगा. इसके बाद EPFO कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल पर खाते में जमा रकम SMS के जरिए भेज देगा. इन दोनों तरीकों से आप आसानी से बिना इंटरनेट के भी पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-