EPFO News: ईपीएफओ के करोड़ों सबस्क्राइबर्स के लिए बेहद शानदार खबर आई है. केंद्र सरकार के एक अभूतपूर्व फैसले के तहत भारत भर में EPFO के सभी रीजनल दफ्तरों में सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) पूरी तरह से लागू हो गया है. ये काम दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया गया था. दिसंबर 2024 तक 68 लाख से ज्यादा एंप्लाई पेंशन स्कीम यानी EPS पेंशनर्स को लगभग 1570 करोड़ रुपये की पेंशन बांटी जा चुकी है.
देश में कहीं भी किसी भी बैंक, शाखा से अपनी पेंशन निकालें
केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस बदलाव के बाद पेंशनर्स को देश में कहीं भी किसी भी बैंक, किसी भी शाखा से अपनी पेंशन को निकालने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इस फैसले का सीधा अर्थ है कि अब ईपीएफओ पेंशनर्स देश के किसी भी रीजनल ईपीएफओ दफ्तर से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं. सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम को देश के सभी 122 रीजनल ईपीएफओ दफ्तरों में लागू कर लिया गया है.
ईपीएफओ के एडवांस फीचर्स का लाभ देने की कोशिश
केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम के जरिए EPFO सेवाओं को एडवांस बनाने और हमारे पेंशनर्स के लिए फैसिलिटी के साथ ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाई देती है. सीपीपीएस का पहला पायलट प्रोजेक्ट अक्टूबर 2024 में जम्मू, करनाल और श्रीनगर रीजनल ऑफिस में सफलतापूर्वक पूरा किया गया था. इसके तहत कुल 11 करोड़ पेंशन 49,000 ईपीएस पेंशनर्स को बांटी गईं. दूसरा पायलट कार्यक्रम देश के 24 रीजनल ऑफिसेज में सफल तरीके से पूरा किया गया. इन 24 स्थानीय दफ्तरों के जरिए कुल 9.3 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को 213 करोड़ रुपये की पेंशन बांटी गई.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने शेयर किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर एक्स पर एक पोस्ट साझा करके इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके जरिए फिजिकल वैरिफिकेशन की जरूरत खत्म होगी और पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन को बेहद आसान तरीके से डिस्बर्स किया जा सकेगा. इस रोलआउट के साथ हम पेंशन सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन में एक नया मानदंड स्थापित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
EPFO: ईपीएफओ के ATM कार्ड और मोबाइल ऐप लॉन्च को लेकर सबसे बड़ा अपडेट, PF निकालना होगा बेहद आसान