EPFO Facility: एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने मेंबर्स (EPFO Members) को ये सुविधा दे रखी है कि वो आर्थिक जरूरत होने की स्थिति में अपने पीएफ खाते (Provident Fund Account) से इंश्योरेंस का प्रीमियम (Insurance Premium) भर सकते हैं. इस सुविधा का उपयोग आप बेहद जरूरत के समय ही करें क्योंकि प्रॉविडेंट फंड खाते का पैसा आपकी गाढ़ी कमाई का पैसा है और इसे भविष्य के लिए बचाकर रखना चाहिए.
LIC का भर सकते हैं प्रीमियम
सबसे पहले तो आप ये जान लें कि ईपीएफओ ने अपने सब्सक्राइबर्स या अकाउंट होल्डर्स को ये सुविधा सिर्फ LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की पॉलिसी का प्रीमियम भरने के लिए दी है. किसी और कंपनी की इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं. हालांकि इसका फायदा भी हरेक ईपीएफओ मेंबर को नहीं मिल सकता है. पीएफ अकाउंट होल्डर्स को इसके लिए EPFO के पास एक फॉर्म 14 जमा करना होगा. ये फॉर्म आपको ईपीएफओ की वेबसाइट पर ही मिल जाएगा.
क्या है फॉर्म 14 का संबंध
पीएफ अकाउंट होल्डर ईपीएफओ को ये कह सकता है कि वो उसकी एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम भरे, हालांकि इससे पहले उन्हें फॉर्म 14 भरकर जमा कराना होगा. इसके जरिए जब आपकी एलआईसी पॉलिसी और ईपीएफओ खाते लिंक हो जाएंगे तो पीएफ खाते से एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम कट जाएगा.
ईपीएफओ का काम का नियम जानें
दरअसल ईपीएफओ से एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम भरने के लिए एक शर्त ये भी है कि आपके पीएफ खाते में एलआईसी के 2 साल के प्रीमियम की बराबर जितनी राशि खाते में पड़ी हो. अगर इससे कम राशि आपके पीएफ खाते में होगी तो आप इस सुविधा का फायदा नहीं ले सकते हैं.
प्रीमियम कटने का क्या समय होगा
जब आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस हो जाएगी तो आपके प्रीमियम के ड्यू डेट या उससे पहले ईपीएफओ खाते से एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम कट जाएगा.
ये भी पढ़ें
LPG Cylinder Expiry Date: आपका रसोई गैस सिलिंडर दुर्घटना से कितना सुरक्षित है, जानिए यहां