EPFO Passbook Download: हर नौकरीपेशा व्यक्ति (Job) के घर का खर्चा महीने में मिलने वाली सैलरी से चलता है. नौकरीपेशा व्यक्ति चाहे प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में काम करे या सरकारी सेक्टर (Government Sector) में काम करे, उसकी सैलरी का एक हिस्सा पीएफ (PF) के रूप में कटता है. जब व्यक्ति रिटायर होता है तो उसे वह पैसे मिल जाते हैं. इसके अलावा इस पैसों का इस्तेमाल जरूरत के समय भी किया जा सकता है. यह हमारे लिए भविष्य की सेविंग (Saving) की तरह है.


लेकिन, नौकरी छोड़ने के बाद अगर इस बात का पता करना हो कि पीएफ खाते में कितने पैसे जमा हो गए हैं तो इसमें कई बार बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. हम आपको उन स्टेप्स के बारे में बताने वाले है जिससे आप आसानी अपने पीएफ अकाउंट (Provident Fund Account) की पासबुक (PF Passbook Download Online) घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं. इस पासबुक से आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपके पीएफ खाते में कितने पैसे जमा हैं और जरूरत के समय आप उसे कितना निकाल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पीएफ खाते का पासबुक डाउनलोड (Steps to Download PF Passbook) करने के आसान स्टेप्स के बारे में-


ये भी पढ़ें: Post Office की इस स्काम में करें निवेश, 1 लाख जमा कर पाएं 5 साल में इतना रिटर्न


जानें पीएफ पासबुक डाउनलोड करने का तरीका-
-पीएफ पासबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) की ऑफिशियल बेवसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर क्लिक करें.
-इसके बाद यहां आपको लॉगइन करना होगा.
-इसके लिए यूएएन नंबर (UAN Number) और पासवर्ड (Password) दर्ज करें.
-इसके बाद लॉगइन करें और अपनी मेंबर आईडी का चुनाव करें.
-अगर आपकी एक से ज्यादा मेंबर आईडी हैं, तो आप जिस खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, उसकी मेंबर आईडी को चुनें.
-मेंबर आईडी को चुनते ही आपके सामने पीएफ खाते के बैलेंस खुल जाएगा.
-इस पीएफ पासबुक को चाहें तो PDF में डाउनलोड कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: PAN Card: मिनटों में घर बैठे करें पैन कार्ड के लिए अप्लाई, यह है पूरा ऑनलाइन प्रोसेस