EPFO Nomination : ऐसे फाइल करें अपना ई-नॉमिनेशन, EPFO ने बताये सारे स्टेप, देखें क्या है तरीका
सरकारी और प्राइवेट जॉब करने वाले कर्मचारियों के EPFO में प्रोविडेंट फंड का खाता होता है. इस खाते में उनके नौकरी के बाद के लिए राशि जमा रहती है.
EPFO New Registration : सरकारी और प्राइवेट जॉब करने वाले कर्मचारियों के लिए ये काम की खबर साबित होने वाली है. दरअसल इन कर्मचारियों का Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) में उनका प्रोविडेंट फंड का खाता होता है. इस खाते में उनके नौकरी के बाद के लिए राशि जमा रहती है. हालांकि इस पैसे की पूरी जिम्मेदारी ईपीएफओ के हाथों में होती है. पीएफ खाते में जमा राशि आपको रिटायरमेंट के बाद मिलती है. इस खबर में आपको ई-नॉमिनेशन फाइल करने के तरीके को बताया जा रहा है. ईपीएफओ ने खुद ई-नॉमिनेशन फाइल करने के सभी स्टेप बताये है. देखें ई-नॉमिनेशन फाइल कैसे करना होगा.
ऐसे फाइल करें अपना ई-नॉमिनेशन
- सबसे पहले आपको ईपीएफओ (EPFO) की वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
- इसके बाद सर्विस टैब पर जाकर ‘फॉर इंप्लाइज’ पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको मैनेज टैब पर ई-नॉमिनेशन (e-nomination) सलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद अपना स्थाई और अस्थाई पता डालें.
- फैमिली डिक्लेरेशन में बदलाव के लिए ‘YES’ करें.
- इसके बाद ऐड फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें. आप एक से अधिक नॉमिनी डाल सकते हैं.
- अब नॉमिनी के फोटो समेत उसकी अन्य डिटेल वहां डालें. इसके बाद उसे आप SAVE कर दें.
- इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक कर अपनी आधार संख्या डाल दें.
- आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को डालने के बाद प्रक्रिया पूरी होगी.
क्या है फायदा
-
ई-नॉमिनेशन फाइल (e-nomination file) करने से आप अपना पीएफ बैलेंस (PF Balance) जान पाएंगे. कई ऑनलाइन सुविधाएं भी आपको मिलेंगी.
- आप एक से अधिक लोगों को नॉमिनी बनाकर अपने जाने के बाद उन्हें आर्थिक रूप से सुरक्षित करने की दिशा में कदम उठा सकते हैं.
नए सब्सक्राइबर्स 18.36 लाख
ईपीएफओ ने जून महीने में 18.36 नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ा हैं, जो पिछले साल की समान अवधि में सब्सक्राइबर्स से 43 फीसदी ज्यादा है.
खाताधारक का निधन होने पर क्या करें
अगर रिटायरमेंट से पहले से किसी पीएफ खाताधारक का निधन हो जाता है. इस परिस्थिति में पीएफ (PF) में जमा राशि खाताधारक के नॉमिनी को ट्रांसफर कर दी जाती है. ईपीएफओ (EPFO) कई बार खाताधारकों को ई-नॉमिनेशन फाइल करने के लिए एक रिमाइंडर जरूर भेजता है. इससे आप आश्रितों को यह राशि आसानी से मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-
EPFO: जरूरत के वक्त फटाफट PF अकाउंट से निकालने हैं पैसे! फॉलो करें यह प्रोसेस