Pension Status Check on EPFO Portal: हर नौकरीपेशा व्यक्ति (Salaried Person) की सैलरी व्यक्ति का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के अकाउंट में जमा होता है. ऐसे में जब लोग 60 साल की उम्र पार कर लेते हैं तो ईपीएफओ (EPFO) के खाते में जमा पैसे वह निकाल सकते हैं. आप चाहे तो ईपीएफओ की पेंशन स्कीम (EPFO Pension Scheme) को भी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपको भी पीएफ की पेंशन सुविधा का लाभ उठाना है तो इसके लिए आपना पेंशन स्टेटस (Pension Status) चेक करना बहुत जरूरी है.
हर कर्मचारी को मिलता है PPO नंबर
आपको बता दें कि हर ईपीएफओ (EPFO) खाताधारक जब 60 वर्ष की उम्र के बाद रिटायर होता है जब उसे ईपीएफओ की तरफ से एक 12 नंबर का पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) दिया जाता है. यह एक यूनिक नंबर होता है जो हर कर्मचारी का अलग होता है. यह नंबर केवल उन लोगों को मिलता है जिन्हें ईपीएफओ के पेंशन स्कीम का लाभ मिलना है. इस PPO नंबर के द्वारा आप आसानी से अपना पेंशन स्टेटस चेक कर सकते हैं. अगर आपना पीपीओ नंबर (EPF PPO Number) नहीं याद है तो हम आपको पीपीओ नंबर जानने का आसान प्रोसेस बताने वाले हैं.
पीपीओ नंबर पता करने का तरीका-
1. अगर आप ईपीएफओ का पीपीओ नंबर पता करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर विजिट करें.
2. फिर पेंशन पोर्टल को चुनें और Know Your PPO नंबर पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपके राइट साइड में एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपक पीएफ नंबर और बैंक डिटेल्स फिल करना होगा.
4. इसके बार Submit बटन दबाएं. आपको पीपीओ नंबर में पेंशन मेंबर आईडी मिल जाएगी.
5. इसके जरिए आप अपना पेंशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
पेंशन का स्टेटस चेक करने का प्रोसेस-
- इसके लिए भी आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर क्लिक करें.
- आगे पेंशन पोर्टल पर क्लिक करें.
- फिर आपको राइट साइड में पेंशन स्टेटस चेक करने का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
- फिर ऑफिस आईडी और पीपीओ नंबर डालकर Get Status ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपका पेंशन का स्टेटस आपको दिख जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Credit Card Offers: फेस्टिव सीजन पर इस क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदी पर पाएं 10% की छूट! जानिए डिटेल्स