EPF Bank Details Update: चाहे कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी करता हो या प्राइवेट सभी की सैलरी का हिस्सा पीएफ (PF) के रूप में कटता है. हर नौकरीपेशा व्यक्ति की बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा पीएफ खाते (PF Account) में हर महीने जमा होता है. वहीं 12 प्रतिशत का अनुदान कंपनी द्वारा भुगतान किया जाता है. यह सभी पैसे कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO)  में जमा होते हैं.


इस पीएफ खाते में आपकी सभी जानकारी दर्ज होती है. इसमें मोबाइल नंबर (Mobile Number), एड्रेस, नॉमिनी डिटेल्स (आदि सभी जानकारी दर्ज होती है. बता दें कि ईपीएफ अपने खाताधारकों को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है. समय-समय पर प्राइवेट सेक्टर मं काम करने वाले लोग अपनी नौकरी बदलते रहते हैं लेकिन, संस्थान बदलने के बाद भी UAN नंबर नहीं बदलता है. आप पीएफ खाते में सैलरी अकाउंट को अपडेट कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको UAN पोर्टल पर सैलरी अकाउंट डिटेल्स अपडेट करने के तरीके के बारे में बताते हैं-


सैलरी अकाउंट को पीएफ खाते को जोड़े
EPFO में जब भी बैंक खाते को अपडेट करें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आप पीएफ खाता को सैलरी अकाउंट (Salary Account) से जोड़े. सैलरी अकाउंट में आपके सैलरी संबंधित सभी जानकारी आती है. सैलरी अकाउंट में ही पीएफ से जुड़ी सभी डिटेल्स भी अपडेट (PF Account Details Update) होते हैं. ऐसे में पीएफ और सैलरी अकाउंट एक दूसरे से जब लिंक होते हैं तभी आपको सैलरी और पीएफ की सही जानकारी मिल पाती है.


इस तरह पीएफ खाते को सैलरी अकाउंट से करें लिंक-
1. इसके लिए आप सबसे पहले EPFO पोर्टल पर विजिट करें.
2. इसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
3. आगे Manage ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद KYC ऑप्शन को चुनें.
5. आगे आपको डॉक्यूमेंट में बैंक का नाम सेलेक्ट करना होगा.
6. आगे बैंक अकाउंट, IFSC कोड दर्ज करें.
7. आगे Save ऑप्शन पर क्लिक करें.
8. इसके बाद KYC pending for approval ऑप्शन पर क्लिक करें.
9. इसके बाद कंपनी को अपने बैंक डिटेल्स से जुड़े डॉक्यूमेंट्स जमा कर दें.


ये भी पढ़ें-


IRCTC Flight Booking: इस बैंक के कार्ड के जरिए घरेलू फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा 7% का डिस्काउंट, जानें इस ऑफर के सभी डिटेल्स


Portability Facility: मौजूदा बिजली कंपनी की सर्विस नहीं आ रही पसंद? इस तरह बिजली कंपनी बदलें