नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने 4 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए आधार संख्या जमा कराने की आखिरी तारीख को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए यह आखिरी तारीख 30 सितंबर 2017 है.


ईपीएफओ ने एक फॉर्म में कहा है कि सभी फील्ड कार्यालयों को ये निर्देश दिया है. इसके तहत कर्मचारी पेंशन योजना 1995 को अपनाने वाले सभी नए सदस्यों की आधार संख्या एंप्लॉयर एक जुलाई 2017 से पहले जमा कराने और पूर्वोत्तर के राज्यों में यह काम 1 अक्तूबर 2017 से पहले पूरा करने का आदेश जारी किया है.


आपको बता दें कि ईपीएफओ ने जनवरी में अपने सभी सदस्यों के लिए आधार संख्या जमा कराना अनिवार्य कर दिया था.



ये भी हैं आपके काम की खबरें


EPFO ने घटाई क्लेम सेटलमेंट की अवधिः 10 दिन में मिल सकेगा PF का पैसा


GOOD NEWS: बिना मेडिकल सर्टीफिकेट के भी निकाल सकेंगे ईपीएफ से पैसा


मकान खरीदने, ईएमआई पेमेंट के लिए ईपीएफ खाते से 90% पैसा निकालना संभव


GOOD NEWS: PF जमा पर मिलेगा 8.65% ब्याज, नौकरीपेशा लोगों का फायदा !


EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरीः रिटायरमेंट पर मिलेंगे 50,000 तक के बेनेफिट