ईपीएफओ (EPFO) की कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत ज्यादा पेंशन के कैलकुलेटर का इंतजार अंतत: समाप्त हो गया है. हालांकि ईपीएफओ का यह कैलकुलेटर सामने आते-आते ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने की डेडलाइन (Higher Pension Deadline) ही समाप्त होने को आ गई है. यह विकल्प चुनने की अंतिम तारीख 26 जून यानी आज ही है.


लगा सकेंगे इन चीजों का अनुमान


इसके लिए लंबे समय से कर्मचारियों से अप्लिकेशन लिए जा रहे हैं. लोग पेंशन में होने वाली बढ़ोतरी को लेकर स्पष्टता के अभाव के बाद भी ज्यादा पेंशन के विकल्प को चुन रहे थे. अब ईपीएफओ ने एक्सल यूटिलिटी पर आधारित कैलकुलेटर जारी किया है, जिसकी मदद से कर्मचारी यह पता कर सकते हैं कि आखिरकार उनकी पेंशन कितनी बढ़ने वाली है. इसके साथ ही यह भी पता लगा सकते हैं कि उन्हें अनुमानित तौर पर अपने ईपीएफ बैलेंस या बचत से कितना पेमेंट करना होगा.


कैलकुलेटर के साथ एफएक्यू भी जारी


ईपीएफओ ने हायर पेंशन कैलकुलेटर के साथ-साथ एफएक्यू भी जारी किया है, जिसमें लोगों की कई शिकायतों को दूर करने का प्रयास किया गया है. यह कैलकुलेटर ऐसे समय जारी हुआ है, जब डेडलाइन करीब आने पर बीते कुछ दिनों से यूजर लगातार और समय की मांग कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि वे कर्मचारी पेंशन योजना के तहत ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने के हकदार हैं, क्योंकि वे पात्रता की सारी शर्तों को पूरा करते हैं, लेकिन इसके बाद भी वे इसे नहीं चुन पा रहे हैं, क्योंकि उनका अप्लिकेशन ही सबमिट नहीं हो पा रहा है. ऐसे में ये यूजर ईपीएफओ से ज्यादा पेंशन के विकल्प को चुनने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.


कई बार बढ़ी है डेडलाइन


ईपीएफओ ने पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद लोगों को यह विकल्प चुनने के लिए 4 महीने का समय दिया था. उसके बाद ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की सुविधा 3 मई तक के लिए बढ़ाई गई थी. बाद में ईपीएफओ ने डेडलाइन को एक बार फिर बढ़ाकर 26 जून कर दिया था. अभी फिलहाल इसे और आगे बढ़ाने के बारे में कोई अपडेट नहीं आया है.


ऐसे डाउनलोड करें हायर पेंशन कैलकुलेटर


आप ईपीएफओ के मेंबर सेवा पोर्टल से हायर पेंशन कैलकुलेटर को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले मेंबर सेवा पोर्टल पर जाना होगा. वहां आपको पेंशन अप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको इम्पोर्टेंट लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा. इसे ओपन करेंगे तो कैलकुलेटर मिल जाएगा.


इन जानकारियों की होगी जरूरत


इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ जानकारियों की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले आपको यह बताना होगा कि आप ईपीएस से कब जुड़े थे.  इसके अलावा आपको अपनी सैलरी से जुड़ी कई जानकारियां भी देनी होंगी. आप इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए ईपीएफओ के मेंबर सेवा पोर्टल पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: टूट जाएगा अनिल अग्रवाल का ये सपना? नए पार्टनर की तलाश कर रही फॉक्सकॉन