Higher Pension Calculation of Dues: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ​बकाया राशि के कैलकुलेशन को लेकर डिटेल में जानकारी जारी की है. ईपीएफओ ने बताया है कि कैसे आप हायर पेंशन के बकाया राशि की गणना कर सकेंगे और इसके तहत आपको कितनी राशि दी जाएगी. अगर किसी ने उच्च पेंशन का विकल्प चुना है और वह पात्र है तो उसके पीएफ अकाउंट से हायर पेंशन के लिए पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. आइए जानते हैं बकाया राशि की कैसे गणना होगी.  


बकाया राशि का कैलकुलेशन कैसे होगा 


ईपीएफओ की ओर से 11 मई 2023 को जारी परिपत्र के मुताबिक, फील्ड कार्यालय द्वारा नियोक्ता की ओर से दी गई वेतन विवरण के सत्यापन और प्रक्रिया में कुछ बातों का ध्यान रखने के बाद बकाया राशि की गणना की जाएगी. 


किन बातों को ध्यान में रखकर होगी गणना 


ईपीएफओ के हायर पेंशन के लिए योग्य हर सदस्य या पेंशनभोगी के मामले को एक अलग फाइल में जोड़ा जाएगा, जिसे ई-ऑफिस में एप्लिकेशन आईडी के स्पष्टता के लिए बनाया जाएगा. छूट मिलने के मामले में पूरी अवधि के लिए वेतन की जानकारी और योगदान छूट मिलने संस्थानों के पास जानकारी स्पष्ट होना चाहिए. अगर सभी चीजें रिकॉर्ड के अनुसार नहीं मिलती हैं तो हायर पेंशन मिलने में दिक्कत हो सकती है. 


जमा राशि की गणना कैसे होगी 



  • उच्च वेतन पर नियोक्ता के हिस्से का 8.33 फीसदी की गणना रिकॉर्ड के अनुसार की जाएगी.

  • 15,000 रुपये प्रति माह, जो 1 मार्च 2014 से प्रभावी हैं, से अधिक वेतन पर नियोक्ता के हिस्से का 1.16 फीसदी बढ़े हुए योगदान के अुनसार कैलकुलेशन होगा.

  • पेंशन फंड में पहले से जमा की गई सभी राशियों को उपरोक्त दोनों के योग से काट लिया जाएगा.

  • सभी गणना के बाद बकाया राशि पर लगने वाला ब्याज सदस्यों द्वारा उनके पीएफ पर अर्जित ब्याज होगा. 


कैसे होगी ब्याज की गणना 


बिना छूट वाले संस्थाओं के लिए ब्याज का कैलकुलेशन ईपीएफ योजना 1952 के पैरा 60 के तहत घोषित दर से की जाएगी. इसके अलावा, छूट ​वाले संस्थाओं के लिए ब्याज की गणना ईपीएफ योजना 1952 के पैरा 60 के तहत घोषित दर या समय-समय पर छूट प्राप्त स्थापनाओं के ट्रस्ट द्वारा घोषित दर, जो भी अधिक हो, पर की जाएगी. गौरतलब है कि ईपीएफओ को अभी भी यह बताना है कि उच्च पेंशन की गणना कैसे की जाएगी. उच्च पेंशन की गणना को लेकर जल्द एक और परिपत्र जारी किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें 


Gold Silver Rate: रिकॉर्ड तेजी के बाद गोल्ड-सिल्वर के भाव में गिरावट जारी, 61,000 से नीचे लुढ़का सोना, जानें चांदी का हाल