EPS Members Higher Pension: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ईपीएस मेंबर्स (EPS Members) को ज्यादा पेंशन प्राप्त करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. इस मौके का मेंबर्स खूब फायदा उठा रहे हैं. 9 मार्च, 2023 तक कुल 1,20,279 लोगों ने उच्च पेंशन के लिए ऑनलाइन ईपीएफओ पोर्टल (EPFO Portal) पर अप्लाई किया है. सरकार ने गुरुवार को इस बात की जानकारी संसद में दी.


3 मई तक कर सकते हैं आवेदन-


कर्मचारी पेंशन स्कीम के मौजूदा नियमों के अनुसार किसी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी चाहे ज्यादा हो, लेकिन उन्हें केवल 15,000 रुपये तक ही पेंशन में निवेश करने का मौका मिलता था. मगर अब नियमों में बदलाव के बाद 15,000 रुपये की लिमिट को हटा दिया गया है. ऐसे में अब कर्मचारियों को ज्यादा पेंशन का लाभ मिल सकेगा. इस उच्च पेंशन में केवल वह लोग ही निवेश कर सकते हैं तो 1 सितंबर, 2014 से पहले ईपीएस मेंबर हैं. उच्च पेंशन के आवेदन की प्रक्रिया को 5 जनवरी से शुरू किया गया था. इसकी डेडलाइन 3 मार्च, 2023 को खत्म होने वाली थी जिसे अब बढ़ाकर 3 मई, 2023 कर दिया गया है. ईपीएफओ ने 13 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी करके डेडलाइन बढ़ाने की जानकारी दी है. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईपीएफओ ने अपने ईपीएस मेंमबर्स को पेंशन स्कीम में अधिक योगदान की अनुमति दी थी.


ज्‍यादा पेंशन पाने के लिए कैसे करें अप्लाई-



  • अगर आप 1 सितंबर, 2014 से पहले के EPS के सदस्य हैं तो इस उच्च पेंशन योजना में अप्लाई करने के योग्य हैं.

  • उच्च पेंशन के लिए सबसे पहले ईपीएफओ के ऑफिस जाना होगा.

  • वहां आपको इसके लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा.

  • आगे आपको ज्वाइंट ऑप्शन में डिसक्लेमर और डिक्लेरेशन का विकल्प चुनना होगा.

  • इसके साथ ही मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज भी जमा करना होगा.

  • यहां आपको आधार से जुड़ा रजिस्टर्ड नंबर दर्ज करना होगा.

  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद एप्लीकेंट को एक रिसीट नंबर मिलेगा.

  • एप्लीकेशन फॉर्म को जांचने के बाद आपको ईमेल या SMS के जरिए सूचित किया जाएगा.


ई-श्रम पोर्टल पर इतने लोगों ने खुद को किया रजिस्टर


सरकार ने ई-श्रम पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए संसद में गुरुवार को जानकारी दी कि 10 मार्च, 2023 के मुताबिक अब तक कुल 28.64 करोड़ श्रमिकों ने इस पोर्टल में अप्लाई किया है. इसमें से 2.67 करोड़ महिला श्रमिक हैं. इसके साथ ही 31 मार्च, 2022 तक कुल 3,250 लोगों ने ई-श्रम पोर्टल पर एक्सीडेंट और डेथ क्लेम किया है.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price: आज सोने-चांदी के दाम में आई तेजी, जानें प्रमुख शहरों में गोल्ड सिल्वर के रेट