EPF Balance Check: 3 साल से ज्यादा समय से कर रहे हैं नौकरी, ऐसे देखें PF अकाउंट में कितना पैसा इकट्ठा हो गया
EPFO Balance: सैलरी के हिसाब से PF का पैसा अलग-अलग कटता है. कई जगह सिर्फ कर्मचारी की तरफ से पीएफ का पैसा कटता है, वहीं कुछ कंपनियों में कर्मचारी और कंपनी दोनों की तरफ से पीएफ का पैसा कटता है.
आप सरकारी नौकरी करते हों या प्राइवेट, PF हर इंसान का कटता है. लेकिन, कितने साल में कितना पीएफ कटा इसकी जानकारी इकट्ठा करना थोड़ा मुश्किल होता है. चलिए, आज आपको इस खबर में बताते हैं कि अगर आप 3 साल या उससे ज्यादा समय से नौकरी कर रहे हैं तो आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा इकट्ठा हो गया होगा. इसके अलावा, यहां आप ये भी जान पाएंगे कि अगर आप अपने पीएफ अकाउंट का पूरा बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं.
3 साल में कितना पैसा इकट्ठा हो गया होगा?
सैलरी के हिसाब से पीएफ का पैसा अलग-अलग कटता है. कई जगह सिर्फ कर्मचारी की तरफ से पीएफ का पैसा कटता है, वहीं कुछ कंपनियों में कर्मचारी और कंपनी दोनों की तरफ से पीएफ का पैसा कटता है. यानी अगर आपका पीएफ 1800 रुपये महीने कटता है और कंपनी भी अपनी तरफ से आपके पीएफ अकाउंट में 1800 रुपये महीने जमा करती है तो आपका टोटल पैसा हर महीने 3600 रुपये पीएफ अकाउंट में जमा हो रहा है. अब अगर आप 3 साल का बैलेंस जोड़ना चाहते हैं तो 3600 का 12 में गुणा कीजिए और जो आए उसमें 3 का गुणा कर दीजिए. ये करीब 129,600 रुपये होगा.
कैसे देखें बैलेंस
अगर आप 3 साल या उससे ज्यादा समय से नौकरी कर रहे हैं और आपका पीएफ लगातार कट रहा है तो आप अपने पीएफ अकाउंट में इकट्ठा पैसों की जानकारी EPFO की वेबसाइट से लगा सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद ‘Our Services’ सेक्शन में जाकर ‘For Employees’ पर क्लिक करना होगा. फिर ‘Member Passbook’ ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. इसके बाद अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें. ऐसा करने के बाद आप अपनी पासबुक देख सकते हैं, जहां PF बैलेंस और जमा की गई राशि की पूरी जानकारी मिले जाएगी.
SMS और APP से कैसे जानकारी मिलेगी
अगर आप एसएमएस के जरिए अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चागते हैं तो इसके लिए आपके UAN नंबर का एक्टिवेट होना जरूरी है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘EPFOHO UAN’ टाइप करना होगा और इसे 7738299899 पर भेजना होगा. ऐसा करते ही आपको PF बैलेंस की जानकारी SMS के जरिए मिल जाएगी.
इसके अलावा आप मिस्ड कॉल से भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना है.
ऐप के जरिए अगर आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते हैं तो आपको UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप का सहारा लेना होगा. इस ऐप में आपको ‘EPFO’ ऑप्शन चुनना होगा फिर ‘Employee-Centric Services’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना UAN नंबर और OTP डालना होगा. ऐसा करते ही आपके सामने आपका पीएफ पासबुक खुल जाएगा.
ये भी पढ़ें: जनवरी से ही मिटा दो ATM Card पर लिखा ये नंबर, RBI दे चुका है चेतावनी!