PF Account Balance: नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी पीएफ खाते (Provident Fund Account) में ब्याज का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपके अकाउंट में ब्याज की राशि ट्रांसफर हो सकती है. केंद्र सरकार ने 2021-22 के लिए ब्याज की दर (EPF Interest Rate) 8.1 फीसदी तय कर दी है. सरकार जल्द ही 6 करोड़ खाताधारकों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकती है.
जल्द आ सकता है ब्याज का पैसा
आपको बता दें केंद्र सरकार जून महीने में यानी जल्द ही आपके खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है, लेकिन उससे पहले आप ब्याज की राशि आने से पहले फटाफट अपने खाते का बैलेंस चेक कर लें कि अभी आपके अकाउंट में कितना पैसा है-
SMS के जरिए चेक करें बैलेंस
अगर आप SMS के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG में लिखकर भेजना होगा. बता दें इसमें लास्ट के 3 अक्षर भाषा के हिसाब से लिखे जाएंगे. वहीं, अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. आपको यूएएन पर रजिस्टर्ड नंबर से यह एसएमएस करना होगा. इसके बाद ही आपके पास बैलेंस का मैसेज आएगा. आपको यह सुविधा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा में मिल जाएगी.
मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें बैलेंस
अगर आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको EPFO पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल देनी है. इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैलेंस का मैसेज आ जाएगा. यह मैसेज आपके पास AM-EPFOHO की तरफ से आएगा.
Umang ऐप से भी कर सकते हैं चेक
इसके अलावा आप उमंग ऐप के जरिए भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में कितना ब्याज ट्रांसफर हुआ है. आपको सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद में सबसे पहले मेंबर पर क्लिक करें और उसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड डालें.
ऑफिशियल वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
इसके अलावा आप ईपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी ईपीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको e-Passbook का लिंक वेबसाइट के ऊपर दाएं तरफ मिलेगा. अब प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर को UAN नंबर और उसका पासवर्ड एंटर करना होगा. इसके बाद में वेबसाइट पर यूएएन नंबर और पासवर्ड डालने के बाद व्यू पासबुक पर क्लिक करना होगा और आपको बैलेंस पता लग जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Government Scheme: बड़ी खबर! क्या सरकार हर परिवार से एक सदस्य को दे रही सरकारी नौकरी? जानें यहां...
Petrol-Diesel भरवाने का है प्लान, तो IOCL ने दी बड़ी जानकारी, फटाफट चेक करें रेट्स