EPF Interest Rate: नौकरी करने वाले हर व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा पीएफ अकाउंट में जमा होता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) में जमा पैसे हर सैलरी वाले व्यक्ति को सोशल सिक्योरिटी देने में मदद करता है. वैसो तो ईपीएफओ के करोड़ों खाताधारक हैं, लेकिन 7 करोड़ ऐसे अकाउंट होल्डर्स (PF Account Holder) हैं जो अपने खाते में रेगुलर पैसे जमा करते हैं. ऐसे में इसने खाते में इस साल का ब्याज आना है. पिछले लंबे वक्त से ईपीएफओ खाताधारक अपने अकाउंट में ब्याज का पैसा जमा होने का इंतजार कर रहे हैं. ब्याज न मिलने के कारण कई ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स अपनी शिकायत ट्विटर के जरिए कर रहे हैं.
एक यूजर ने पूछा EPFO से सवाल
एक ट्विटर यूजर ने वित्त मंत्रालय (Finance Ministry), ईपीएफओ (EPFO) और PMO को टैग करके सवाल पूछा है कि ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2021-22 का अबतक ब्याज खातों में ट्रांसफर नहीं किया है. यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि यूट बंद करें और लोगों को उनके हक का पैसा दें. यूजर ने कहा कि दिसंबर आ चुका है, लेकिन अभी तक लोगों के खाते में ब्याज का पैसा नहीं पहुंचा है.अगर आप ब्याज का पैसा नहीं दे सकते हैं तो लोगों के पैसे को वापस कर दें. यूजर के इस गुस्से के बाद EPFO ने ट्वीट करके इस मामले पर जानकारी दी है.
EPFO ने दिया यह जवाब
इस मामले पर EPFO ने यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'प्रिय सदस्य, ब्याज जमा करने की प्रक्रिया जारी है और यह जल्द ही आपके खाते में दिखाई देगी. जब भी ब्याज जमा किया जाएगा, इसका पूरा भुगतान किया जाएगा. ब्याज की हानि नहीं होगी.'
ब्याज के पैसे मिलने में क्यों हो रही है देरी-
आपको बता दें कि इस वित्त वर्ष से 7 करोड़ो पीएफ खाताधारकों के खाते में सरकार 8.1 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से पैसे ट्रांसफर करेगी. ऐसे में ईपीएफओ का यह जवाब इस खाताधारकों के लिए राहत की खबर है. नए साल की शुरुआत से पहले लोगों को ब्याज की सौगात मिल जाएगी. खाते में ब्याज के पैसे ट्रांसफर में देती का सबसे बड़ा कारण यह है कि पैसा भेजने से पहले इसको कई चरण से होकर गुजरना पड़ता है. इसके साथ ही ब्याज ट्रांसफर करने की मंजूरी वित्त मंत्रालय से मिलती है. इसके बाद भी फंड जुटाने के बाद खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-