EPFO: साल 2025 में ईपीएफओ देने जा रहा है कई नई सुविधाएं, इन्हें जानकर खुश हो जाएंगे आप
Pension Fund: ईपीएफओ आपके हित में अपने नियमों में कुछ बदलाव करने जा रहा हैं. आपको कुछ ऐसी सुविधाएं देने जा रहा है, जिन्हें जानकर आप खुश हो जाएंगे.
EPFO: आप किसी प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी हैं तो पीएफ के दफ्तरों से आपका पाला लगातार पड़ता होगा. नए साल में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ आपके हित में अपने नियमों से कुछ बदलाव करने जा रहा हैं. आपको कुछ ऐसी सुविधाएं देने जा रहा है, जिन्हें जानकर आप खुश हो जाएंगे. इन बदलाव का मकसद पीएफ खाता धारकों के लिए अपने पेंशन फंड का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है.
इंतजार नहीं करना होगा, एटीएम से निकाल सकेंगे राशि
पीएफ नियमों में होने जा रहे नए बदलाव के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद अपनी पेंशन राशि के लिए कई दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ईपीएफओ सभी खाता धारकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराने जा रहा है. बस जैसे आप एटीएम कार्ड के सहारे बैंक से पैसा निकालते हैं, वैसे ही एटीएम कार्ड लेकर किसी भी एटीएम में जाकर बैंक खाते से पैसे निकाल सकेंगे. ये सुविधा 2025 में चालू होगी.
15 हजार से अधिक रुपया हर महीने पीएफ खाते में कर सकेंगे जमा
अभी कर्मचारी अपने मूल वेतन का 12 फीसदी पीएफ खाते में योगदान देते हैं. परंतु अभी नियम है कि पीएफ खाते में जमा होने वाली राशि हर महीने 15 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. परंतु नए बदलाव के तहत इस अधिकतम सीमा को हटा दिया गया है. सरकार कर्मचारियों के मूल वेतन की जगह वास्तविक वेतन के आधार पर पीएफ में योगदान तय करने जा रही है. इसके लागू हो जाने के बाद कर्मचारी रिटायरमेंट के समय तक बड़ी राशि जमा कर सकेंगे. इसके बदले उन्हें अधिक पेंशन भी मिल सकती है.
ईपीएफओ अपने आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को करेगा अपग्रेड
ईपीएफओ अपने आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी अपग्रेड करने जा रहा है. इसके बाद अधिकतर काम बिना मानवीय हस्तक्षेप के ऑनलाइन ही संभव हो सकेगा. इसके बाद खातधारकों के दावों का जल्दी से निपटारा हो सकेगा.
इक्विटी में कर सकेंगे निवेश
ईपीएफओ इक्विटी में निवेश की कुछ नई संभावनाओं पर भी विचार कर रहा है. उसके बाद पीएफ खाताधारक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के अलावा भी इक्विटी में निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
SWP: सिस्टमेटिक विड्रॉअल प्लान आपको देगा मंथली पेंशन सा मजा, लेकिन रिटायरमेंट से पहले यह जान लें