PF Complaint: अगर आपका कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee Provident Fund Organisation) में खाता है तो आपको जानकारी होनी चाहिए कि ईपीएफओ ने अपने सदस्यों की शिकायत के हल के लिए ऑनलाइन सुविधा भी दे रखी है. अगर आपको EPFO कैश विड्रॉल, ईपीएफ खाते के ट्रांसफर, केवाईसी से जुड़ी शिकायत है तो ग्रीवांस मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधा का फायदा उठाएं.
ऑनलाइन पोर्टल epfigms.gov.in पर जाकर आप अपनी शिकायत दर्ज कराएं
ईपीएफओ के ऑनलाइन पोर्टल epfigms.gov.in पर जाकर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800-118-005 पर जाकर भी शिकायत सबमिट करा सकते हैं. ईपीएफओ समय समय पर अपने मेंबर्स को इस बात की जानकारी देता रहता है कि वो कैसे अपनी जरूरतों के काम ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर करा सकते हैं. पहले भी कई बार ईपीएफओ के ट्विटर हैंडल पर शिकायतों के समाधान से जुड़ी ग्रीवेंस के बारे में जानकारी साझा की जाती रही है.
यहां जानें शिकायत दर्ज करने का सारा तरीका
- epfigms.gov.in पोर्टल पर जाएं और शिकायत दर्ज करने के लिए ‘रजिस्टर ग्रीवांस’ पर क्लिक करें.
- EPFO डेटाबेस में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा इसलिए उसे जरूर साथ रखें.
- पर्सनल डिटेल डालने के बाद उस पीएफ नंबर पर क्लिक करें, जिसके संबंध में शिकायत दर्ज करनी है.
- ग्रीवांस कैटेगरी को सलेक्ट कर अपनी शिकायत का ब्यौरा दें.
- आपके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर कम्प्लेंट रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा.
- epfigms.gov.in पर View Status ऑप्शन में मोबाइल नंपर और ईमेल आईडी दर्ज करने पर शिकायत का स्टेटस दिखने लगेगा.
इसके अलावा EPFO के ट्विटर हैंडल @socialepfo पर भी आप शिकायत या किसी जानकारी के बारे में डाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Fund Ka Funda: आज इस निवेश रणनीति से सुधरेगी आपकी वित्तीय सेहत, जानें काम के टिप्स