EPFO ने दी बड़ी चेतावनी, अगर आपका भी कटता है PF तो हो जाएं सावधान!
EPFO ने आगाह किया है कि अपराधी खुद को EPFO अधिकारी बताकर कर्मचारियों को धोखा देने की कोशिश कर सकते हैं. ये अपराधी आपकी जानकारी का दुरुपयोग कर आपके भविष्य निधि खाते में जमा पैसे को निकाल सकते हैं.
अगर आप सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और आपका पीएफ कटता है तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देश के संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों को बढ़ते साइबर फ्रॉड से बचने के लिए चेतावनी जारी की है. EPFO ने अपने मेंबर्स से अपील की है कि वे अपने खातों की गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें.
EPFO ने दी चेतावनी
EPFO ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि संगठन कभी भी अपने मेंबर्स से उनके खाते की डिटेल्स नहीं मांगता. यदि कोई व्यक्ति खुद को EPFO का कर्मचारी बताकर फोन, ईमेल, मैसेज, या वॉट्सऐप के जरिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), पासवर्ड, पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता डिटेल्स, या ओटीपी मांगता है, तो इसे साझा न करें.
Never share your UAN, password, OTP, or bank details with anyone. EPFO will never ask for this information. Protecting these details is essential to keeping your money secure.#EPFO #EPFOWithYou #HumHainNaa #EPF #PF #ईपीएफओ #ईपीएफ@mygovindia @PMOIndia @LabourMinistry… pic.twitter.com/MN1a4nYIFm
— EPFO (@socialepfo) January 5, 2025
साइबर फ्रॉड से हो सकता है बड़ा नुकसान
संगठन ने आगाह किया है कि साइबर अपराधी खुद को EPFO अधिकारी बताकर कर्मचारियों को धोखा देने की कोशिश कर सकते हैं. ये अपराधी आपकी गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग कर आपके भविष्य निधि खाते में जमा धन को निकाल सकते हैं.
शिकायत दर्ज कराने की सलाह
यदि कोई व्यक्ति EPFO के नाम पर आपसे गोपनीय जानकारी मांगता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और इसकी शिकायत करें. इसके अलावा, EPFO ने अपने मेंबर्स को सलाह दी है कि वे अपने खाते से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया के लिए साइबर कैफे या सार्वजनिक डिवाइस का इस्तेमाल न करें.
पर्सनल डिवाइस का करें इस्तेमाल
EPFO ने कर्मचारियों को सुझाव दिया है कि वे अपने खाते से जुड़ी सभी गतिविधियों के लिए सिर्फ अपने निजी डिवाइस, जैसे- लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट या मोबाइल फोन का ही उपयोग करें. इससे खाते की जानकारी सुरक्षित रहती है और फ्रॉड का खतरा कम हो जाता है.
EPFO की सुरक्षा पहल
EPFO अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार कर्मचारियों को जागरूक कर रहा है. संगठन ने साइबर अपराध से बचने के उपायों पर जोर दिया है, जिससे मेंबर्स के खाते और उसमें जमा धन सुरक्षित रहें.
सावधान रहें, सुरक्षित रहें
EPFO की यह चेतावनी एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि साइबर फ्रॉड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मेंबर्स को अपने खाते की गोपनीयता बनाए रखने और अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है. संगठन का यह कदम कर्मचारियों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए है. कर्मचारियों को अपने अधिकारों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Gold Price: महंगा हो गया सोना, खरीदने से पहले यहां चेक कर लें आपके शहर में क्या है रेट