EPF: ईपीएफ पासबुक से करें बैलेंस चेक, जानें इसका आसान स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
EPF Passbook: घर बैठे केवल कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से ईपीएफ पासबुक ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. जानते हैं इस बारे में.
EPF Passbook: कर्मचारी भविष्य निधि अपने करोड़ों सब्सक्राइबर्स के लिए समय-समय पर कई तरह की सुविधाएं लेकर आता रहता है. अब ईपीएफ खाताधारक आसानी से घर बैठे केवल कुछ आसान स्टेप्स के जरिए ईपीएफ से विड्रॉल के लिए क्लेम कर सकते हैं. अगर क्लेम करने से पहले आप ईपीएफओ खाते में जमा बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस काम को बहुत आसानी से कर सकते हैं. आप अगर अपना ईपीएफ पासबुक चेक करना चाहते हैं या अपना क्लेम स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस काम को आसानी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. जानते हैं इस बारे में.
ये है बेहद जरूरी
ऑनलाइन ईपीएफओ पासबुक चेक करने के लिए सब्सक्राइबर्स का यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है. इसके बिना आप इस काम को पूरा नहीं कर सकते हैं. ध्यान रखें यूनिफाइड मेंबर पोर्टल रजिस्ट्रेशन के बाद छह घंटे के बाद ही आपको पासबुक की सुविधा मिल सकेगी.
इस तरह ऑनलाइन चेक कर सकते हैं पासबुक
1. ईपीएफओ पासबुक चेक करने के लिए सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर क्लिक करके इसमें 'for employees' के विकल्प को चुनें. इसमें Services के विकल्प को आगे चुनें.
2. Services विकल्प में Member Passbook के ऑप्शन को चुनें.
3. Member Passbook में क्लिक करते ही आपके सामने पासबुक के लिए एक फ्रेश वेब पेज खुलेगा.
4. आगे आपको UAN नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा.
5. आगे कैप्चा दर्ज करके अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए 6 डिजिट के ओटीपी को यहां दर्ज करें.
6. जैसे ही ओटीपी दर्ज करें आपके खाते से जुड़े सभी डिटेल्स ईपीएफओ वेबसाइट पर दिखने लगेगा.
7. आपका ईपीएफ पासबुक खुल गया है. आप इसे चेक कर सकते हैं.
ईपीएफ मेंबर कैसे कर सकते हैं क्लेम
अगर आपको अपने पीएफ खाते से पैसे विड्रॉ करना है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आसानी से क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास केवल एक्टिव UAN नंबर और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. इसके बाद आप आसानी से ईपीएफ से पैसा विड्रॉल के लिए क्लेम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Hero FinCorp पर आरबीआई ने लगाया 3.1 लाख रुपये का जुर्माना, जानें क्या है कारण