EPFO: जीवन बीमा पॉलिसी का प्रीमियम समय से नहीं भरने पर बीमा कवर खत्म होने का रिस्क हमेशा बना रहता है. कोविड के समय में जब लोगों की नौकरी चली गई, सैलरी घट गई या फिर कारोबार ठप्प हुआ तो इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने में लोगों को दिक्कतें पेश आई. यहां आपको प्रीमियम भरने का एक और सबसे सुरक्षित विकल्प बता रहे हैं.


अब आप अपना LIC प्रीमियम अपने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाते से भर सकते हैं. EPFO ने कुछ शर्तों के साथ ईपीएफ खाते से अपना LIC प्रीमियम भरने की सुविधा देने का फैसला किया है. टैक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक जीवन बीमा पॉलिसी और EPF दोनों जरूरत के समय बेहद काम आते हैं.


इन दोनों विकल्पों में ही निवेश से आयकर (Income Tax) के सेक्शन 80C के तहत छूट मिलती है. ऐसे में बेहद मुश्किल समय में ही EPF से LIC का प्रीमियम भरने का ऑप्शन चुनना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Old Coin Value: एक पुराना सिक्का आपको बना सकता है करोड़पति? ये है तरीका


Retirement Saving Scheme: क्या आप भी ढूढ़ रहे हैं बिना रिस्क मोटा रिटर्न देने वाली स्कीम, जानिए सारी डिटेल


ऐसे उठाएं सेवा का फायदा



  • EPFO से एलाईसी प्रीमियम भरने की इजाजत तो है लेकिन उसके लिए कुछ शर्तों का पूरा होना जरूरी है. बिना इसके आप ईपीएफ खाते से पेमेंट नहीं कर पाएंगे. जानिए क्या हैं ये शर्ते

  • EPF खाते में कम से कम LIC के दो साल के प्रीमियम के बराबर रकम हो

  • EPF और LIC पॉलिसी नंबर को लिंक कराना पड़ेगा

  • EPFO को फॉर्म 14 भरकर देना होगा जिसमें आपकी ओर से ईपीएफओ को एलआईसी का प्रीमियम भरने की इजाजत दी जाती है

  • LIC प्रीमियम तय तारीख पर आपके EPF खाते से कट जाएगा