EPFO: एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की अब अपने प्रोडक्ट विस्तार पर नजरें हैं और ये जल्द ही प्रोविडेंट फंड के साथ-साथ हेल्थ, पेंशन, मेटरनिटी और डिसेबिलिटी या अपंगता से जुड़े बेनेफिट्स अपने मेंबर्स को मुहैया करा सकता है. इससे जुड़े अधिकारियों का कहना है कि संस्था को आधारभूत सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में लंबा अनुभव है और ये बेसिक सोशल प्रोटेक्शन फ्लोर (SPF) के लिए एकदम उपयुक्त प्रबंधक बन सकती है.


अभी शुरुआती चरणों में है चर्चा
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर सामने आई है और इसमें बताया गया है कि ईपीएफओ के प्रोडेक्ट विस्तार को लेकर जो प्रस्ताव है उस पर प्रारंभिक चर्चा चल रही हैं. SPF बुनियादी सामाजिक सुरक्षा गारंटियों का एक राष्ट्रीय रूप से परिभाषित सेट है जो गरीबी, भेद्यता और सामाजिक बहिष्कार को रोकने या कम करने के उद्देश्य से सुरक्षा को सुरक्षित करता है. इसके अलावा इसमें आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल और बुनियादी आय सुरक्षा तक पहुंच के तथ्य भी शामिल हैं.


किन प्रस्तावों पर है विचार
ईपीएफओ की नजर प्रोविडेंट फंड के अलावा अपने मेंबर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कुछ और उत्पादों को मुहैया कराने पर है. इनमें महिलाओं के मेटरनिटी बेनेफिट से लेकर दिव्यांग सदस्यों को सहायता तक कई प्रोडक्ट आ सकते हैं. हेल्थ बेनेफिट के लिए भी ईपीएफओ नए आयामों पर विचार कर रहा है. 


अगले कुछ महीनों में पूरा हो सकता है विचार पर काम
ईपीएफओ फिलहाल अपने करीब 4.5 करोड़ मेंबर्स के लिए इन बेनेफिट्स को लाने की शुरुआती बातचीत में हैं. इन 4.5 करोड़ मेंबर्स में से 90 फीसदी असंगठित सेक्टर्स में हैं और इनके लिए ये प्रोडक्ट आने से काफी फायदा मिलने की उम्मीद है. अगले कुछ महीनों में इस आइडिया पर ठोस काम शुरू हो सकता है. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: क्रूड के दाम में गिरावट के बाद क्या सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल? जानें आज के ताजा रेट