EPFO Documents on DigiLocker: एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के मेंबर्स (EPFO Members) डिजिलॉकर (Digilocker) की सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ की सर्विसेज डिजिलॉकर पर उपलब्ध हैं जिन्हें आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. बता दें कि इसके लिए ईपीएफओ मेंबर्स को सिर्फ अपने मोबाइल पर ये ऐप डाउनलोड करनी होगी.


कल EPFO ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि मेंबर्स यूएएन कार्ड (UAN Card) पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और स्कीम सर्टिफिकेट को DigiLocker के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. पहले भी ईपीएफओ इस बात की जानकारी दे चुका है लेकिन अपने सदस्यों की सुविधा के लिए एक बार ये जानकारी फिर साझा की जा रही है.



खास बात
डिजिलॉकर पर मिलनेवाली ईपीएफओ की सर्विसेज जैसे यूएएन कार्ड, पेंशन पेमेंट ऑर्डर और स्कीम सर्टिफिकेट को एक्सेस करने के लिए ईपीएफओ मेंबर्स को सबसे पहले इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. डिजिलॉकर पर मिलनेवाली ईपीएफओ की सर्विसेज को एक्सेस करने के लिए मेंबर्स को रजिस्टर कराने के बाद खुद को वेरिफाई कराना होता है और उसके बाद अपने डॉक्यूमेंट्स को इस पर लाना होता है. 


डिजिलॉकर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं
सदस्य डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जाकर या फिर आपने स्मार्टफोन पर ये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करें. इसके लिए OTP की मदद से ईपीएफ सदस्य भी अपना यूजर आईडी बना सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: आज सोने चांदी में फिर आई तेजी, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के लिए कितना करना होगा खर्च


Stock Market Opening: जबरदस्त गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 55,000 के नीचे फिसला, Nifty ने तोड़ा 16400 का लेवल