नई दिल्लीः ईपीएफओ के सदस्यों के लिए बीमा राशि बढ़ाने का जल्द एलान हो सकता है. एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) अपने सब्सक्राइबर्स के लिए जीवन बीमा की राशि बढ़ाने के लिए विचार कर रहा है. मशहूर बिजनेस चैनल सीएनबीसी आवाज़ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है.


PMC बैंक के ग्राहकों को राहत, आरबीआई ने कैश निकालने की सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपये की


सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि ईपीएफओ सदस्यों के लिए अधिकतम बीमा राशि को मौजूदा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये करने का प्रस्ताव है और इसके साथ ही न्यूनतम बीमा राशि को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये तक करने का प्रस्ताव है. बताया जा रहा है कि इसके लिए श्रम मंत्रालय में दो चरणों में बीमे की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज यानी सीबीटी की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.



ट्रेन की टिकट सस्ते में बुक करना चाहते हैं तो ये है तरीका, खुद IRCTC ने बताई काम की बात


ईपीएफओ के खाताधारक एंप्लाई प्रोविडेंट फंड (ईपीएफ) और एंप्लाई पेंशन स्कीम (ईपीएस) के अलावा जीवन बीमा का फायदा लेने के लिए अधिकृत होते हैं. इसके तहत ईपीएफओ के सभी वर्किंग मेंबर को एंप्लाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम यानी (EDLI) के तहत बीमा कवर मिलता है.


जानिए- 600 रुपये तक के Jio और Airtel प्रीपेड प्लान में कौन है आपके लिए बेहतर


क्या है EDLI
ईपीएफ में कंपनी के कर्मचारी द्वारा 12 फीसदी पैसा जमा किया जाता है और इतनी ही रकम एंप्लॉयर द्वारा एपीएफ और ईपीएस में जमा की जाती है. वहीं एंप्लॉयर इसके अलावा भी एंप्लाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस में 0.50 फीसदी का योगदान देता है और इसी के आधार पर कर्मचारी का बीमा कवर तय किया जाता है. एंप्लाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस यानी ईडीएलआई में 6 लाख रुपये तक का कवर अकाउंट होल्डर के नॉमिनी को मिलता है. इसी राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है जो मंजूर हो जाता है तो ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिल पाएगा.


LIC का बड़ा फैसला, 2 साल से बंद पड़ी पॉलिसी को अब फिर से कर पाएंगे चालू


जो कर्मचारी इस समय नौकरी कर रहे हैं और ईपीएफओ में योगदान दे रहे हैं उन्हें इस बीमा कवर का फायदा मिलेगा. बीमा कवर की रकम एंप्लाई के पीएफ खाते में जमा रकम के आधार पर तय की जाती है.