Nirbadh Sewa of EPFO: रिटायर होने वाले वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मेंबर्स के लिए खुशखबरी है. ईपीएफओ (EPFO) की यह कोशिश रहती है कि वह जल्द से जल्द से अपने सभी पेंशनरों को पेंशन (Pension) से संबंधित सभी तरह की सुविधा दे सके. कार्मिक और लोक शिकायत मंत्रालय (Personnel Public Grievances and Pension) ने लोगों के पेंशन संबंधित शिकायतों (EPF Pension Grievances) को जल्द से जल्द दूर करने का आदेश दे रखा है. ऐसे में ईपीएफओ ने अपने पेंशनर्स के लिए निबार्ध सेवा (Nirbadh Seva) की शुरुआत की है. इसके लिए पेंशनरों को रिटायरमेंट के दिन कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं.


EPFO ने ट्वीट करके दी जानकारी-
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए ईपीएफओ (EPFO) ने बताया कि 'निर्बाध सेवा' के जरिए अपने रिटायर होने वाले कर्मचारी अपना पेंशन भुगतान आदेश यानी (PPO) नंबर ले सकते हैं. इस सुविधा के जरिए हर साल करीब 3 लाख कर्मचारियों का फायदा मिल रहा है.






Webinar का किया जाता है आयोजन
आपको बता दें कि यह आमतौर पर देखा गया है कि कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद उसे पेंशन प्राप्त करने के लिए पीपीओ नंबर (PPO Number) पाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही रिटायरमेंट के कई महीनों के बाद भी कर्मचारी को पेंशन सुविधा नहीं मिल पाती है. ऐसे में इस ईपीएफओ के Webinar के जरिए के जरिए रिटायर होने वाले कर्मचारी को गाइडेंस और ट्रेनिंग में मदद मिलेगा. 'निर्बाध सेवा' के जरिए ईपीएफओ पेंशन संबंधित शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करती है.


ये भी पढ़ें-


Shark Tank India 2: शार्क टैंक इंडिया के जज हैं अरबों के मालिक, जानिए सभी के पास कितनी है दौलत