EPFO: एंप्लाई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ी इस खबर को आपको जानना जरूरी है वर्ना नुकसान उठाना पड़ सकता है. EPFO की ओर से एंप्लाई लिंक्ड इंसेटिव स्कीम (ELI) का फायदा जो एंप्लाई ले रहे हैं, उनके लिए आज एक महत्वपूर्ण काम की लास्ट डेट है. जिन भी कर्मचारियों ने इस वित्त वर्ष यानी मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में ईपीएफओ को जॉइन किया है, उनके पास 30 नवंबर तक का समय है और आज उन्हें अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करना होगा और बैंक खाते के साथ आधार को लिंक्ड करना होगा. ईपीएफओ के नए मेंबर्स के पास ये काम करने के लिए आज का ही दिन बचा है तो फौरन इसे पूरा कर लें.


UAN एक्टिव करने के लिए आपको ईपीएफओ पोर्टल पर जाना पड़ेगा और कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा. 



  • सबले पहले ईपीएफओ मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा.

  • Important Links सेक्शन के तहत एक्टिवेट UAN पर क्लिक करें.

  • अपना UAN, आधार संख्या, नाम, जन्म तिथि और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • आधार OTP के जरिए वैरिफाई करें और 'गेट ऑथराइजेशन पिन' पर क्लिक करें.

  • अपने मोबाइल पर मिले OTP को दर्ज करें और सबमिट करें.

  • सफल एक्टिवेशन पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा.


एंप्लाई लिंक्ड इंसेटिव स्कीम के बारे में वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया था और इसे तीन भागों ELI A, ELI B और ELI C में बांटा था. इसका लक्ष्य है कि कर्मचारियों को आर्थिक फायदे पहुंचाए जा सकें. इस स्कीम के तहत डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए कर्मचारी को सीधा फायदा उसके आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट में पहुंचाया जाता है. इस साल नए एंप्लाइज के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को एक्टिव करने और इसे आधार लिंक्ड बैंक खाते के साथ संयोजित करने के लिए आखिरी तारीख 30 नवंबर की तय की गई है.




UAN एक्टिवेट करने के बाद ले सकते हैं कई सर्विसेज


सफल UAN एक्टिवेट करने के बाद आप कई सेवाओं का फायदा ले सकते हैं जैसे पर्सनल डिटेल अपडेट करना, ईपीएफओ पासबुक देखना, पीएफ खाते से जुड़ी डिटेल देखना और कैश विड्रॉल, एडवांस, या ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन क्लेम जमा करना आदि काम कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


गुरुग्राम में मकान, दुकान, जमीन लेने पर होगा ज्यादा खर्च, सर्किल रेट बढ़ने से प्रॉपर्टी हुई महंगी-जानें कितनी