EPFO Update: अगर आप भी ईपीएफओ के सब्सक्राइबर हैं तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के आपके लिए एक खास मैसेज भेजा है. ईपीएफओ ने बताया है कि आप पासबुक के जरिए पता लगा सकेंगे कि आपके ब्याज का पैसा पीएफ अकाउंट में जमा हुआ है नहीं. पीएफ अकाउंट को आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, जिसके लिए आपके पास यूएएन नंबर और पासवर्ड होना चाहिए.
ईपीएफओ ने यह स्पष्ट किया है कि ब्याज को देर से अपडेट करने पर कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा. पासबुक पर ब्याज को अडपडेट करना एक प्रक्रिया है. जिस तारीख को सदस्य की पासबुक में ब्याज दर्ज किया जाता है, उसका कोई वास्तविक वित्तीय नुकसान नहीं होगा.
ब्याज अपडेट से पहले पैसा निकालने से भी कोई नुकसान नहीं
अगर कोई सदस्य अपनी पासबुक में ब्याज अपडेट होने से पहले अपना ईपीएफ बकाया निकाल लेता है तो उस स्थिति में भी उसके दावा निपटान के समय देय ब्याज कैलकुलेशन की जाती है और सिस्टम की ओर से ऑटोमेटिक रूप से देश होने की तारीख से भुगतान किया जाता है. ऐसे में भी किसी भी सदस्य को कोई वित्तीय नुकसान नहीं होता है.
ईपीएफ का ब्याज दर
वित्त वर्ष 2023 के लिए कर्मचारियों की भविष्य निधि पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया गया है. इससे कर्मचारी भविष्य निधि के छह करोड़ से ज्यादा अंशधारकों को लाभ होगा.
पासबुक को ऑनलाइन कैसे करें चेक?
आप ईपीएफओ की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए ईपीएफओ पासबुक ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आकपो अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यूएएन और पासवर्ड की आवश्यकता होगी.
हायर पेंशन पर अपडेट
हायर पेंशन के तहत फॉर्म जमा करने के लिए ईपीएफओ की ओर से अंतिम डेट बढ़ाकर 26 जून 2023 कर दिया गया है. इस महीने की शुरुआत में श्रम मंत्रालय ने यह भी क्लियर किया है कि उच्च पेंशन का विकल्प चुनने वाले सदस्य के लिए मूल वेतन का 1.16 फीसदी अतिरिक्त योगदान ईपीएफओ की ओर से संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नियोक्ताओं के योगदान से प्रतिबंध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
आधार के जरिए हो रहे मनरेगा के इतने भुगतान, इस महीने 100 फीसदी करने की डेडलाइन