EPFO Interest News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के देशभर में 25 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर (EPF Subscribers) हैं जिसमें से करीब 6 करोड़ लोगों के खाते में सरकार जल्द ही ब्याज ट्रांसफर करने वाली है. ऐसे में इस ब्याज को प्राप्त करने के लिए आपको एक बहुत जरूरी काम निपटाना पड़ेगा. इस काम को किए बिना आपके खाते में ब्याज के पैसे ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे. कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) ने अपने सब्सक्राइबर्स को केवाईसी (Know Your Customer-KYC) अपडेट करने की सुविधा दे दी है.
आप ईपीएफओ की आधिकारिक पोर्टल epfindia.gov.in पर जाकर केवाईसी अपडेट कर सकते हैं. अगर किसी खाताधारक का केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में पीएफ खाते में ब्याज के पैसे नहीं ट्रांसफर करेगा. इस काम को करने के लिए आपके पास UAN नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. अगर आपने भी अभी तक अपने ईपीएफओ के केवाईसी को पूरा नहीं किया है तो इसे जल्द से जल्द अपडेट कर दें. आइए जानते हैं इस बारे में-
केवाईसी अपडेट न होने पर क्या होगी परेशानी?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) ने बताया है कि अकाउंट में केवाईसी अपडेट होने पर आपको पैसे ट्रांसफर या विड्रॉल में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है. वहीं ऐसी न होने की स्थिति में किसी तरह करा क्लेम या ब्याज प्राप्त करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. बिना केवाईसी (EPF KYC) के आपको खाते से संबंधित किसी तरह की SMS अलर्ट भी नहीं मिलता है. ऐसे में इस काम को जल्द से जल्द जरूर निपटाएं. ध्यान देने वाली बात ये है कि ईपीएफओ ने यह जानकारी दी है कि 31 अक्टूबर 2022 से उसने कर्मचारियों के खाते में ब्याज के पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिए हैं.
केवाईसी अपडेट करने के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स-
- आधार नंबर (Aadhaar Card)
- पैन नंबर (PAN Card)
- पासपोर्ट (Passport)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- बैंक खाता नंबर के लिए पासबुक की कॉपी (Bank Passbook)
केवाईसी अपडेट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस-
- इसके लिए सबसे पहले EPFO के मेंबर पोर्टल पर जाएं.
- यहां अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें.
- लॉगिन करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें मैनेज लिखा होगा.
- इसके KYC के विकल्प को चुनें. इसके बाद यहां मांगे सभी डिटेल्स जैसे आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक खाता नंबर आदि सभी डिटेल्स फिल करें.
- इसके बाद Save ऑप्शन पर क्लिक करें.
- KYC Pending for Approval के कॉलम में आपको केवाईसी का स्टेटस दिखने लगेगा.
- अगर आपको Digitally Approved KYC लिखा दिख रहा है तो आपका केवाईसी पूरी हो चुका है. आपको इसका SMS के जरिए भी एक मैसेज मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- Aadhaar Mitra: UIDAI ने आधार यूजर्स को दी खुशखबरी! 'आधार मित्र' के जरिए पाएं हर सवाल का जवाब