EPFO Updates: आपके PF के पैसे का सरकार क्या करती है? कहीं निवेश करती है या बैंक में ही जमा रहता है सारा पैसा
EPFO News: अगर आपको लगता है कि आपके पीएफ का पैसा आपके पीएफ अकाउंट में ऐसे ही पड़ा रहता है तो आप गलत हैं. दरअसल, आपके पीएफ के पैसे को सरकार यहां निवेश करती है.
![EPFO Updates: आपके PF के पैसे का सरकार क्या करती है? कहीं निवेश करती है या बैंक में ही जमा रहता है सारा पैसा EPFO News What does the government do with your PF money EPFO Updates: आपके PF के पैसे का सरकार क्या करती है? कहीं निवेश करती है या बैंक में ही जमा रहता है सारा पैसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/28/5ec4d8b57249d552382900da2297d1521735388007164617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
EPFO News: आप सरकारी नौकरी करते हों या प्राइवेट, पीएफ लगभग हर जगह कटता है. आपकी सैलरी में से कटा पीएफ का पैसा आपके पीएफ अकाउंट में जमा होता रहता है. यह किसी बैंक अकाउंट की ही तरह होता है, जहां जमा पैसे पर आपको ब्याज सरकार की ओर से मिलता है.
अब सवाल उठता है कि पीएफ अकाउंट में जमा पैसे का होता क्या है. क्या सरकार इसे कहीं निवेश करती है या फिर ये पीएफ अकाउंट में हमेशा ऐसे ही पड़े रहते हैं. चलिए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
PF के पैसे का क्या होता है?
अगर आपको लगता है कि आपके पीएफ का पैसा आपके पीएफ अकाउंट में ऐसे ही पड़ा रहता है तो आप गलत हैं. दरअसल, आपके पीएफ के पैसे को सरकार निवेश करती है. दरअसल, EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) आपके EPF के पैसे को सरकारी दिशानिर्देशों के तहत निवेश करता है. इन दिशानिर्देशों को वित्त मंत्रालय और केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) द्वारा निर्धारित किया जाता है.
आपके पीएफ का पैसा सरकार कहां निवेश करता है
EPFO अपने फंड का बड़ा हिस्सा डेट इंस्ट्रूमेंट्स (जैसे सरकारी बॉन्ड) में निवेश करता है. 31 मार्च 2024 तक EPFO के पास कुल 24.75 लाख करोड़ रुपये का कोष था. इसमें से 22.41 लाख करोड़ रुपये का निवेश डेट इंस्ट्रूमेंट्स में किया गया है.
एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेश
EPFO का एक हिस्सा शेयर बाजार में ETFs के जरिए भी निवेश किया जाता है. ये निवेश BSE-SENSEX और NSE-NIFTY-50 जैसे इंडेक्स पर आधारित होते हैं. EPFO ने पहली बार अगस्त 2015 में ETFs में निवेश शुरू किया. यह पैसा भारत सरकार की कंपनियों जैसे Bharat 22 और CPSE इंडेक्स को ट्रैक करने वाले ETFs में भी लगाया जाता है.
ETF में कब कितना हुआ निवेश
- 2017-18: 22,765.99 करोड़ रुपये का निवेश
- 2018-19: 27,974.25 करोड़ रुपये का निवेश
- 2019-20: 31,501.11 करोड़ रुपये का निवेश
- 2020-21: 32,070.84 करोड़ रुपये का निवेश
- 2021-22: 43,568.08 करोड़ रुपये का निवेश
- 2022-23: 53,081.26 करोड़ रुपये का निवेश
- 2023-24: 57,184.24 करोड़ रुपये का निवेश
- 2024-25 (अक्टूबर तक): 34,207.93 करोड़ रुपये का निवेश
सरकार ने स्पष्ट किया है कि EPFO सीधे तौर पर किसी भी व्यक्तिगत शेयर में निवेश नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स! आप भी कर सकते हैं ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)