EPFO Nominee Update: हर नौकरीपेशा व्यक्ति (Job) के घर का खर्चा इस महीने में मिलने वाली सैलरी से चलता है. नौकरीपेशा व्यक्ति चाहे प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में काम करें या सरकारी सेक्टर (Government Sector) में काम करें उसकी सैलरी का एक हिस्सा पीएफ (PF) के रूप में कटता है. जब व्यक्ति रिटायर होता है तो उसे वह पैसे मिल जाते हैं. इसके अलावा इस पैसों का इस्तेमाल जरूरत के समय भी किया जा सकता है. यह हमारे लिए भविष्य की सेविंग (Saving) की तरह है. किसी अनहोनी होने की स्थिति में पीएफ के सभी पैसे पीएफ अकाउंट में नॉमिनी को दे दिए जाते हैं.
शादी से पहले ज्यादातर लोग नॉमिनी के रूप में अपने माता-पिता को रखते हैं. लेकिन, शादी के बाद लोग नॉमिनी अपनी पत्नी या पति को बना देते हैं. अगर आप भी शादी के बाद अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी को अपडेट करना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को अपनाकर यह काम आसानी से कर सकते हैं.
हम आपको कर्मचारी निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) के अकाउंट में नॉमिनी बदलने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं. नॉमिनी बदलने की इस काम को आप आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पूरे प्रोसेस के बारे में-
ये भी पढ़ें: Life Insurance और General Insurance में ये है बड़ा अंतर, फर्क समझकर गलत पॉलिसी लेने से बचें
नॉमिनी अपडेट (Nominee Update) करने का तरीका-
-अपने प्रोविडेंट फंड अकाउंट में नॉमिनी बदलने के लिए सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर क्लिक करें.
-इसके बाद Services ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद For Employees टैब को ओपन करें.
-इसके बाद UAN नंबर डालकर पासवर्ड दर्ज करें.
-इसके बाद Manage ऑप्शन पर क्लिक करें कर E-Nomination को चुनें
-इसके बाद आपको फैमिली डिक्लेरेशन दिखेगा जिसमें Yes ऑप्शन को चुनें.
-Add Family Details के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद Nomination Details पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप अपनी पत्नी या पति के डिटेल्स भर दें.
-इसके बाद आप Save EPF Nomination पर क्लिक करें.
-इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर क्लिक करें.
-इसके बाद OTP दर्ज करें और आपका नॉमिनी अपडेट का काम पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Loan Recovery: लोन लेने वाले की हो गई है मौत तो कौन चुकाएगा कर्ज? बैंक इस सदस्य से भी वसूल सकते हैं बकाया