EPFO Online Complaint Registration Process: संगठित क्षेत्र में करने वाले लोगों की सैलरी का एक हिस्सा पीएफ अकाउंट (PF Account) में जमा होता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के देशभर में करोड़ों सब्सक्राइबर हैं. ईपीएफओ में जमा राशि को अकाउंट होल्डर्स आपात स्थिति में निकाल सकते हैं. ऐसे में यह इमरजेंसी फंड के रूप में भी यूज किया जा सकता है . पीएफ अकाउंट होल्डर्स EPFO कई तरह की सुविधाएं देता है. उन्हीं में से एक हैं ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की फैसिलिटी. कई बार EPFO सब्सक्राइबर्स को निकासी, अकाउंट ट्रांसफर करने, केवाईसी (KYC) आदि करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ईपीएफओ ने लोगों की शिकायत दर्ज करने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी है.


EPFO ने इस मामले पर ट्वीट करके दी जानकारी-
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस मामले पर जानकारी देते हुए ईपीएफओ ने ट्वीट किया है, 'सदस्य EPFO की सेवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के निवारण के लिए http://epfigms.gov.in पर शिकायत पोर्टल पर जा सकते हैं.' इसके साथ ही आप टोल फ्री नंबर 1800-118-005 कॉल करके भी शिकायत करवा सकते हैं. अगर आप भी पीएफ खाते से जुड़ी किसी समस्या के लिए शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो हम आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं.






PF सब्सक्राइबर्स इस तरह दर्ज कराएं शिकायत-
1. शिकायत दर्ज करवाने के लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://epfigms.gov.in/ पर विजिट करें.
2. इसके बाद यहां Register Grievance के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. आगे आपको अपने स्टेटस चुनना होगा. आगे आपको PF मेंबर, EPS Pensioner, Employer में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा.
4. फिर पीएफ मेंबर के ऑप्शन को चुनें और उसमें UAN नंबर और Security कोड दर्ज करें.
5. इसके बाद Get Details के विकल्प का चुनाव करें.
6. फिर Get OTP ऑप्शन को चुनें और अपने सभी पर्सनल डिटेल्स को फील करें.
7. इसके बाद आगे आपको Grievance के ऑप्शन को चुनना होगा और अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी.
8. इसके बाद अपनी शिकायत दर्ज करते वक्त ही उससे संबंधित बाकी सभी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करना होगा.
9. इसके Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
10. इसके बाद आपके EPFO के Registered Mobile Number और ईमेल आईडी पर शिकायत दर्ज होने का मैसेज मिल जाएगा.


EPFO खाताधारक अपनी शिकायत के स्टेटस को इस तरह करें चेक-
शिकायत दर्ज करने के बाद आप अपने Complaint का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://epfigms.gov.in/ पर क्लिक करें. आगे आपको View Status का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें. फिर सिक्योरिटी कोड डालें. इसके बाद आपको शिकायत का स्टेटस दिखने लगेगा. इसमें यह भी पता चल जाएगा कि कौन से क्षेत्रीय कार्यालय में आपके शिकायत का निवारण किया जा रहा है. स्टेटस में दिए गए नंबरों पर कॉल करके आप अधिकारी से संपर्क साध सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


7th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने इन कर्मचारियों को भी दिया 12% DA बढ़ोतरी का गिफ्ट! मिलेगा 5 साल का एरियर