EPFO Payroll Data: नवंबर महीने में फॉर्मल सेक्टर में 37.9 फीसदी नौकरियों में इजाफा देखने को मिला है. नवंबर 2021 में ईपीएफओ ने 13.95 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं. जबकि नवंबर 2020 में केवल 10.11 लाख नए नए सब्सक्राइबर जोड़े थे. एम्पलॉय प्राविडेंट फंड (EPFO) ने प्रॉविजनल पेरोल डाटा जारी किया है


एम्पलॉय प्राविडेंट फंड आर्गनाईजेशन (EPFO) द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2021 में अक्टूबर 2021 के मुकाबले 25.65 फीसदी ज्यादा नए सब्सक्राइबर ईपीएफ के बने हैं. अक्टूबर के मुकाबले नवंबर महीने में 2.85 लाख नए लोग ईपीएफ के सदस्य बने हैं. अगर साल दर साल देखें तो बीते साल नवंबर 2020 के मुकाबले नवंबर 2021 में 3.84 लाख ज्यादा नए ईपीएफ के सदस्य बने हैं.


नवंबर 2021 में जो 13.95 लाख नए ईपीएफ के सदस्य बने हैं उनमें से 8.28 लाख सब्सक्राइबर पहली बार ईपीएफ के साथ जुड़कर सोशल सिक्योरिटी कवर के अंर्तगत शामिल हुए हैं. इनमें से 5.67 लाख लोग ऐसे हैं जो ईपीएफ से बाहर हो गए थे लेकिन फिर से नौकरी बदलने के कारण फिर से ईपीएफ और ईपीएस के सदस्य बन गए हैं. इन लोगों ने पुराने पीएफ खाते में जमा रकम को निकालने की बजाये मौजूदा ईपीएफ खाते में रकम ट्रांसफर किया है  


श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा संगठित क्षेत्र में नौकरियां महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक में पैदा हुई हैं. इन राज्यों में 8.40 लाख लोगों को संगठित क्षेत्र में नौकरी मिल है जो कि कुल पेरोल का 60.60 फीसदी है. इंडस्ट्री के लिहाज से पेरोल डाटा पर नजर डालें तो एक्सपर्ट सर्विसेज जिसमें मैनपावर एजेंसी, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी और छोटे कॉंट्रैक्टर शामिल हैं उनमें 41.48 फीसदी लोग ईपीएफ के नए सदस्य बने हैं. इसके साथ ही बिल्डिंग, कंस्ट्रक्शन, टेक्सटाइल, स्कूल्स, रेस्ट्रां और सीमेंट इंडस्ट्री में भी कई नए पेरोल पर जुड़ते लोग दिथे हैं जो ईपीएफओ के सदस्य बने हैं.