EPFO ने बनाया खास प्लान, 30 जुलाई को देशभर के 73 लाख पेंशनधारकों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी!
EPFO Pension Rules: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन देशभर के 73 पेंशनभोगियों को बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है. 30 जुलाई को बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
![EPFO ने बनाया खास प्लान, 30 जुलाई को देशभर के 73 लाख पेंशनधारकों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! EPFO Penison scheme new rules 73 lakh pensioners get good news central government EPFO ने बनाया खास प्लान, 30 जुलाई को देशभर के 73 लाख पेंशनधारकों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/15f0bc51efed0aadd0526d670bf0f719_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपनी 29 और 30 जुलाई को होने वाली बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली की स्थापना के प्रस्ताव पर विचार के बाद इसे मंजूरी देगा. इस प्रणाली की स्थापना से देशभर में 73 पेंशनभोगियों के खातों में पेंशन को एक बार में एक साथ स्थानांतरित किया जा सकेगा.
इस समय अलग-अलग दिन मिलती है पेंशन
अभी EPFO के 138 क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के खातों में पेंशन डालते हैं. ऐसे में पेंशनभोगियों को पेंशन अलग-अलग दिन और समय पर मिलती है. एक सूत्र ने ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की 29 और 30 जुलाई को होने वाली बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली के गठन का प्रस्ताव रखा जाएगा.
एक साथ ट्रांसफर होगी पेंशन
सूत्र ने कहा कि इस प्रणाली की स्थापना के बाद पेंशन का वितरण 138 क्षेत्रीय कार्यालय के डेटाबेस के आधार पर किया जाएगा. इससे 73 लाख पेंशनभोगियों को एक साथ पेंशन दी जा सकेगी.
अभी अलग-अलग दिन होता है भुगतान
सूत्र ने बताया कि सभी क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र के पेंशनभोगियों की जरूरतों को अलग-अलग देखते हैं. इससे पेंशनभोगियों को अलग-अलग दिन पेंशन का भुगतान हो पाता है.
20 नवंबर 2021 को दी थी मंजूरी
सीबीटी की 20 नवंबर, 2021 को हुई 229वीं बैठक में न्यासियों ने सी-डीएसी द्वारा केंद्रीकृत आईटी आधारित प्रणाली के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. श्रम मंत्रालय ने बैठक के बाद बयान में कहा था कि इसके बाद क्षेत्रीय कार्यालयों के ब्योरे को चरणबद्ध तरीके से केंद्रीय डेटाबेस में स्थानांतरित किया जाएगा. इससे सेवाओं का परिचालन और आपूर्ति सुगम हो सकेगी.
RBI Penalty: आरबीआई ने दो बैंकों पर ठोका जुर्माना! कहीं आपका अकाउंट इन दो बैंकों पर में तो नहीं?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)