EPFO: ईपीएफओ के पोर्टल पर पेंशनर्स को मिलती है घर बैठे सभी जानकारी, नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर
Pensioners Portal: रिटायरमेंट के बाद सभी पेंशनर्स को PPO नंबर मिलता है. यह एक 12 नंबर का रेफरेंस नंबर होता है. इसके जरिए आप अपने पेंशन संबंधी किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.
EPFO Pensioners Portal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के देशभर में लाखों खाताधारक (Account Holder) और पेंशनर्स (Pensioners) हैं. हर नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाते कटकर जाता है. रिटायरमेंट (Retirement) के बाद बहुत से लोग एकमुश्त राशि का लाभ लेते हैं. वहीं कुछ लोग अपने पैसों को पेंशन (Pension) के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
रिटायर हुए कर्मचारी की पेंशन से जुड़ी सही समस्या को दूर करने के लिए EPFO ने पेंशन पोर्टल (Pension Portal) खोल रखा है. इस पोर्टल पर पेंशनर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलती है. तो चलिए हम आपको ईपीएफओ के पोर्टल पर मिलने वाली सभी जानकारी के बारे में बताते हैं.
जीवन प्रमाण पत्र से जुड़ी मिलती है सभी जानकारी
आपको बता दें ईपीएफओ के पेंशन पोर्टल के जरिए आपको जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) की सभी जानकारी मिलती है. आप साल भर में कभी भी इस पोर्टल पर जाकर अपने लाइफ सर्टिफिकेट को सब्मिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
#Services available on Pensioners' Portal.#EPFO #PensionersPortal #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/MXZDtJAULI
— EPFO (@socialepfo) May 19, 2022
PPO नंबर की मिलती है जानकारी
रिटायरमेंट के बाद सभी पेंशनर्स को PPO नंबर मिलता है. यह एक 12 नंबर का रेफरेंस नंबर होता है. इसके जरिए आप अपने पेंशन संबंधी किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. इस नंबर के जरिए आप अपने पेंशन अकाउंट के पासबुक को चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही इस नंबर के जरिए आप अपने पेंशन खाते को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं.
पेंशन स्टेटस (Pension Status) की मिलती है जानकारी
इस पेंशन पोर्टल के जरिए आपको सभी तरह के पेंशन स्टेटस की जानकारी मिलती है. आप घर बैठे पेंशन संबंधी हर छोटी और बड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको बार-बार ईपीएफओ के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-
Banking License: RBI ने पांच बैंकों को खोलने की दी मंजूरी, 6 का आवेदन किया रद्द