(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
EPFO: पीएफ अकाउंट में हैं कितने पैसे, जानने के लिए केवल इस नंबर पर करें मिस कॉल! मिलेगी सारी जानकारी
PF Balance Check: आप चाहें तो SMS के जरिए भी अपने अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए EPFO ने एक नंबर जारी किया है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजना होगा.
PF Balance Check Balance: देश में पिछले कुल सालों में तेजी से डिजटलाइजेशन (Digitalisation) बढ़ा है. इस कारण ज्यादातर लोग अपने सभी काम घर बैठे करने लगे हैं. पहले लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए भी ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे. इस कारण समय की बर्बादी तो होती ही थी इसके साथ ही उन्हें बहुत परेशानी का सामना भी करना पड़ता था. लेकिन, आजकल वही काम आसानी से चंद मिनटों में हो जाता है. ऐसा ही एक काम है पीएफ राशि (Provident Fund) का पता करना. इसे पता करने के लिए पहले लोगों को EPFO (Employees Provident Fund Organization) के दफ्तर जाना पड़ता था.
वहां भी लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था. लेकिन, अब आप केवल एक मिस्ड कॉल (Missed Call) के जरिए अपने पीएफ खाते (Provident Fund Account) में जमा पैसों की जानकारी ले सकते हैं. गौरतलब, है कि हर नौकरी पेशा व्यक्ति की कमाई का एक बड़ा हिस्सा हर महीने पीएफ (PF) के रूप में कटता है. ऐसे में यह मन में हमेशा सवाल उठता रहता है कि पीएफ में कितनी राशि जमा हुई है. लेकिन, आपके मन में सभी सवालों के जवाब एक मिनट में पता चल सकते हैं.
मिस्ड कॉल के जरिए पता करें राशि (PF Account Check Through Missed Call)
आपको बता दें कि पीएफ राशि पता करने के लिए आपको केवल एक नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा. यह नंबर है 011-22901406 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. अपने पीएफ खाते की जानकारी पता करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से (Registered Mobile Number) से मिस्ड कॉल करना होगा. इसके बाद कुछ सेकेंड की रिंग बजकर कॉल कर जाएगा. इसके बाद अकाउंट की पूरी जानकारी आपके मोबाइल के मैसेज (Message on Mobile) पर आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: LIC Policy: एलआईसी का है सुपरहिट प्लान! चार साल के प्रीमियम भुगतान पर मिलेगा 1 करोड़ रुपये का रिटर्न
मैसेज के जरिए करें पता
आप चाहें को SMS के जरिए भी अपने अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए EPFO ने एक नंबर जारी किया है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से (Registered Mobile Number) SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको 'EPFOHO UAN' लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा. यह सुविधा 10 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बांग्ला भाषा में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: Term Plan का बढ़ गया है प्रीमियम, इन आसान टिप्स को अपनाकर खरीदें सही पॉलिसी!